हरदोई में फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड के आरोपी से गुरुवार रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में नीरज कुमार (32 वर्ष) निवासी झरोईया शहर कोतवाली गोली लगने से घायल हो गया।
अधिवक्ता की हत्या का मामला : मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, जानें कैसे आया पकड़ में
Aug 02, 2024 03:35
Aug 02, 2024 03:35
हरदोई में फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड के आरोपी से गुरुवार रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में नीरज कुमार (32 वर्ष) निवासी झरोईया शहर कोतवाली गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस की मुठभेड़ बावन रोड स्थित निर्माणाधीन बाईपास पर हुई। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
मंगलवार को गई थी अधिवक्ता की हत्या
हरदोई के सिनेमा चौराहा स्थित अधिवक्ता के घर मंगलवार रात दो लोग कोर्ट मैरिज को लेकर बातचीत करने उनके कार्यालय में पहुंचे थे। इसी दौरान अधिवक्ता की कनपटी पर गोली मार दी थी। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया था जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। शहर के व्यस्ततम इलाके में हुई इस वारदात से खलबली मच गई थी। अब पुलिस इस मुठभेड़ के बाद मामले के खुलासे की तरफ बढ़ रही हैं।
Also Read
30 Oct 2024 06:52 PM
महिला की शिकायत के बाद संजय कुमार का तबादला मेरठ से हरदोई कर दिया गया। वहीं पीड़ित महिला न्याय की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलती रही। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद अब संजय कुमार का निलंबन किया गया है। और पढ़ें