कम आयु को लेकर सैदपुर प्रधान के सभी अधिकार सीज : पिपरी नेवादा प्रधान को भी बर्खास्तगी का नोटिस जारी 

पिपरी नेवादा प्रधान को भी बर्खास्तगी का नोटिस जारी 
UPT | मामलों की जांच करते जिला अधिकारी।

Nov 12, 2024 14:20

हरदोई के डीएम ने बताया कि टोंडरपुर विकास खंड की सैदपुर ग्राम पंचायत के प्रधान के निर्वाचन के दौरान 21 वर्ष आयु पूर्ण न होने के कारण पद के लिए अपात्र होने का नोटिस जारी किया गया था। मामले की प्राथमिक जांच में निर्वाचित ग्राम प्रधान की आयु 21 वर्ष से कम पाई गई थी।

Nov 12, 2024 14:20

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई के डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि टोंडरपुर विकास खंड की सैदपुर ग्राम पंचायत के प्रधान आकाश शर्मा के निर्वाचन के दौरान 21 वर्ष आयु पूर्ण न होने के कारण पद के लिए अपात्र होने का नोटिस जारी किया गया था। मामले की प्राथमिक जांच में निर्वाचित ग्राम प्रधान की आयु 21 वर्ष से कम पाई गई थी। नोटिस एवं अंतिम अभ्यावेदन नोटिस दिए जाने के बाद भी ग्राम प्रधान द्वारा अपनी आयु के संबंध में अभिलेख न प्रस्तुत करने पर उसके वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार निलंबित कर दिए गए हैं। अनियमितताओं के दो अलग अलग मामलों में जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों के विरुद्ध कार्रवाई की है। निर्वाचन के समय आयोग के द्वारा निर्धारित 21 वर्ष की आयु पूर्ण न करने पर सैदपुर ग्राम पंचायत के प्रधान को निलंबित किया गया है। 

प्रधान को अंतिम अवसर देते हुए मांगा गया स्पष्टीकरण 
वहीं पूर्व से निलंबित चल रहे हरियावां विकास खंड की पिपरी नेवादा ग्राम पंचायत के प्रधान वहीद को वित्तीय अनियमितता में बर्खास्त करने से पूर्व अंतिम नोटिस जारी किया गया है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि ऐसे में अंतिम अवसर देते हुए प्रधान से स्पष्टीकरण मांगा गया है। समय सीमा में स्पष्टीकरण का जवाब न देने पर वित्तीय अनियमितता की गई धनराशि की वसूली एवं प्रधान को पद से पदच्युत करने की कार्रवाई की जाएगी। हरियावां विकास खंड की पिपरी नेवादा ग्राम पंचायत के प्रधान वहीद को भी बर्खास्त करने से पूर्व अंतिम अभ्यावेदन नोटिस जारी किया गया है।

प्रधान पर लगाए गए कई बड़े गंभीर आरोप 
प्रधान के विरुद्ध वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों की प्राथमिक जांच के बाद प्रधान को पूर्व में ही निलंबित किया जा चुका है। ग्राम प्रधान पर हैंडपंप मरम्मत के नाम पर 189000, ह्यूम पाइप के नाम से 151776, हैंडपंप रिबोर के नाम पर 108000 सहित कुल 583409 रुपये की अनियमितता के आरोप थे। प्राथमिक जांच में लगाए गए आरोपों की पुष्टि होने के बाद जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब न प्राप्त होने के कारण अंतिम जांच पूर्ण नहीं हो पा रही है। 

ये भी पढ़े : सबसे अमीर राज्यों की लिस्ट में 5वें स्थान पर यूपी : देश की GDP  में 8.40 फीसदी योगदान, टॉप पर महाराष्ट्र...

Also Read

माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की राह खुली, इन जनपदों को मिलेगी प्राथमिकता

15 Nov 2024 10:43 AM

लखनऊ UP News : माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की राह खुली, इन जनपदों को मिलेगी प्राथमिकता

आयोग ने शासन को चयनित अभ्यर्थियों की दूसरी सूची भेजी है। इस संबंध में, माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव उमेश चंद्र ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को निर्देश दिया है कि वे अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र जारी कर उनकी तैनाती सुनिश्चित करें। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र द... और पढ़ें