हरदोई के सुरसा थाना इलाके में बाइक सवार युवक को बांधकर पीटा गया। साथ ही उसकी बाइक को भी आग लगा दी गयी। उसके पास से रुपये भी छीन लिए गए। चार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।
युवक पर हमला : बांधकर पीटा, बाइक को आग लगाई, नकदी भी छीनी, जानिए किसने किया ऐसा
Nov 10, 2024 00:48
Nov 10, 2024 00:48
यूपी 112 मौके पर पहुंची
विनोद के बयान के अनुसार, हमलावरों में ज्ञानसिंह, रामचरित, रामशरण, और रामभान शामिल थे। घटना की सूचना मिलते ही यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और विनोद को उपचार के लिए सुरसा सीएचसी भेजा, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस फिलहाल इस घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं की गहराई से छानबीन कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल विनोद की हालत सामान्य बताई जा रही है।
ये भी पढ़े : हाईकोर्ट का अहम फैसला : 20 साल पुराने बाल विवाह को अमान्य घोषित किया, मुआवजे का दिया आदेश
Also Read
15 Nov 2024 11:11 AM
अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए फौरन कदम उठाए गए हैं। वार्ड आया को बर्खास्त और स्टाफ नर्स समेत तीन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई तय की जाएगी। और पढ़ें