कार सवारों ने बीच सड़क पर किया हैरतअंगेज स्टंट : वीडियो वायरल, पुलिस ने कार समेत एक आरोपी को पकड़ा

वीडियो वायरल, पुलिस ने कार समेत एक आरोपी को पकड़ा
UPT | कार सवारों की स्टंट बाजी

Nov 11, 2024 01:16

हरदोई में कार सवार स्टंटबाजों के बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट करने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में लग्जरी कार पर सवार युवक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। कार में चार युवक मौजूद हैं इनमें कार चलाने वाले युवक ने ड्राइविंग सीट छोड़कर सन रुफ से खुद को बाहर निकाल रखा है और अपने दोनों हाथ फैला रखें हैं।

Nov 11, 2024 01:16

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में कार सवार स्टंटबाजों के बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट करने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में लग्जरी कार पर सवार युवक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। कार में चार युवक मौजूद हैं इनमें कार चलाने वाले युवक ने ड्राइविंग सीट छोड़कर सन रुफ से खुद को बाहर निकाल रखा है और अपने दोनों हाथ फैला रखें।

स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
वहीं तीन युवक कार की खिड़कियां खोलकर बाहर निकले हैं और वीडियो बनाने में मशगूल हैं। बीच सड़क पर स्टंट बाजों के खतरनाक स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आ गई और आरोपी को कार के साथ पकड़ लिया है।

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरस 
बताया जा रहा है कि कुछ रोज पहले पिहानी कस्बे में कार सवार स्टंटबाजों के स्टंट करते समय किसी ने वीडियो शूट कर लिया और अब इसको सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। खतरनाक स्टंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ, तब पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है।

स्टंट का शौक दूसरों के लिए भी खतरनाक 
वीडियो में स्टंटबाज खतरनाक स्टंट कर खुद की जान खतरे में तो डाल ही रहे हैं, साथ ही साथ सड़क पर चलने वाले लोगों की भी जान खतरे में डालने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।

कार समेत चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर की कार्रवाई
पुलिस ने बताया वायरल वीडियों का संज्ञान लेते हुए स्टंट करने वाले युवकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई है। घटना में संलिप्त कार चालक अफजल पुत्र आफताब निवासी मोहल्ला निजमापुर कस्बा व थाना पिहानी जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गयी।  

ये भी पढ़े : यात्रियों की शिकायत पर जीआरपी ने फर्जी टीटीई को दबोचा, गंगा में बढ़ते प्रदूषण पर NGT की सख्ती

Also Read

माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की राह खुली, इन जनपदों को मिलेगी प्राथमिकता

15 Nov 2024 10:43 AM

लखनऊ UP News : माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की राह खुली, इन जनपदों को मिलेगी प्राथमिकता

आयोग ने शासन को चयनित अभ्यर्थियों की दूसरी सूची भेजी है। इस संबंध में, माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव उमेश चंद्र ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को निर्देश दिया है कि वे अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र जारी कर उनकी तैनाती सुनिश्चित करें। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र द... और पढ़ें