गृहमंत्री अमित शाह के भीमराव अंबेडकर पर कथित बयान को लेकर बसपा ने नाराजगी जाहिर की। मायावती के निर्देश पर हरदोई में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा।
संसद में दिए गए गृहमंत्री के बयान की निंदा : बसपा नेताओं ने कहा- सहन नहीं किया जाएगा डॉ. अंबेडकर का अपमान
Dec 24, 2024 18:31
Dec 24, 2024 18:31
बसपा नेताओं ने इसे संविधान और आंबेडकर के आदर्शों का सीधा अपमान बताया और कहा कि वे इसके खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहेंगे उन्होंने यह स्पष्ट किया कि आंबेडकर के विचारों और संविधान की रक्षा के लिए वे संघर्ष करते रहेंगे। बसपा मंडल प्रभारी डॉ. सुशील कुमार मुन्ना ने कहाकि भारतीय संविधान के मूल निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का अनादर/अपमान व उनके करोड़ों अनुयाइयों के प्रति हीन भावना का दुखद परिणाम है।
ये भी पढ़े : पीलीभीत एनकाउंटर : तीन खालिस्तानी आतंकियों के खात्मे पर बौखलाया पन्नू, महाकुंभ में बदला लेने की दी धमकी
Also Read
25 Dec 2024 09:20 PM
पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक बाइक चोरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की बाइक बेचने की फिराक में था। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। और पढ़ें