सहकारिता मंत्री का अखिलेश यादव पर हमला : कहा- समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव के साथ भी की थी बदतमीजी

कहा- समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव के साथ भी की थी बदतमीजी
UPT | सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर

Sep 05, 2024 20:46

उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर आज हरदोई पहुंचे। यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के गोरखपुर में बुलडोजर चलाने वाले बयान पर पलटवार किया। कहा, न नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी। वहीं उन्होंने सपा सुप्रीमो के डीएनए वाले बयान को लेकर जवाबी हमला बोलते हुए कहा, अब जब नवाब सिंह यादव का डीएनए मैच कर गया तब भी अखिलेश यादव डीएनए डीएनए चिल्ला रहे हैं....

Sep 05, 2024 20:46

Hardoi News : उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने आज हरदोई में समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने गोरखपुर में बुलडोजर चलाने को लेकर अखिलेश यादव की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं होगा। राठौर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों ने कन्नौज में डिंपल यादव से भी बदतमीजी की थी, जिसका जिक्र उन्होंने अपने बयान में किया।

राठौर का अखिलेश यादव पर हमला
राठौर ने कहा, "अखिलेश यादव ने गोरखपुर में बुलडोजर चलाने के बयान पर कहा था कि कोई भी बदलाव नहीं होगा, लेकिन मैं चैलेंज के साथ कहता हूं कि 2027 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनेगी और बुलडोजर अपराधियों के घरों पर चलेगा, किसी शहर पर नहीं।" उन्होंने कहा कि किसी शहर के ऊपर बुलडोजर चलाने की बजाय अपराधियों के घरों पर ही कार्रवाई की जाएगी।

पार्टी पर डिंपल के साथ बदमीजी का आरोप
कन्नौज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हुड़दंग का हवाला देते हुए राठौर ने कहा, "कन्नौज में जब डिंपल यादव ने अपनी नाराजगी जताई थी, तब भी सपा कार्यकर्ताओं ने बदतमीजी की थी। अगर कोई व्यक्ति अपनी पत्नी का दर्द नहीं समझ सकता, तो वह अन्य महिलाओं और बेटियों का दर्द क्या समझेगा?"

राठौर ने अखिलेश यादव के डीएनए वाले बयान का भी जवाब देते हुए कहा, "अखिलेश यादव अब भी डीएनए की बात कर रहे हैं, जबकि नवाब सिंह यादव का डीएनए मैच हो गया है। यदि जांच पूरी हो गई है, तो अब क्यों उनका पेट दर्द हो रहा है?" उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी को अपने कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करना चाहिए और समाज में सही संदेश देना चाहिए। मंत्री ने कहा कि इस प्रकार का आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और समाजवादी पार्टी को अपने कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी समझनी चाहिए।

Also Read

आरोपी डॉक्टर पति के बयान दर्ज करने की तैयारी, दोबारा होगा पोस्टमार्टम

15 Jan 2025 01:07 PM

लखनऊ थाईलैंड से लखनऊ पहुंचा महिला का शव : आरोपी डॉक्टर पति के बयान दर्ज करने की तैयारी, दोबारा होगा पोस्टमार्टम

प्रियंका शर्मा की थाईलैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे मामला रहस्यमयी बन गया है। उनका शव मंगलवार रात अमौसी एयरपोर्ट पहुंचा। पुलिस ने जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। और पढ़ें