Jun 01, 2024 20:57
https://uttarpradeshtimes.com/lucknow/hardoi/district-panchayat-president-inaugurated-the-third-women-empowerment-camp-of-astitva-foundation-in-hardoi-21014.html
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम अन्तर्गत महिलाओं के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु डाल सिंह मेमोरियल स्कूल हरदोई में तृतीय महिला सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ कर, उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया।
स्वागत गीत से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई, जिसके उपरांत आयोजक मण्डल द्वारा मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती व विशिष्ट अतिथि डॉ.सी.पी. कटियार बालाजी अस्पताल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण डॉ. प्रिया गुप्ता, प्रबंधक, अस्तित्व एवं असिस्टेंट प्रोफेसर, एमिटी यूनिवर्सिटी ने दिया।
शिविर में महिलाओं की प्रतिभाओं को दिया जाएगा बढ़ावा
शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत गीत के बाद, अस्तित्व फाउंडेशन की अध्यक्ष ऋचा गुप्ता ने शिक्षकों का परिचय कराया और 1 जून से 15 जून 2024 तक चलने वाले 15 दिवसीय कार्यक्रम का संचालन किया। इस शिविर में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न गतिविधियों में पंजीकरण किया है। प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को सात महत्वपूर्ण गतिविधियों - नृत्य, ब्यूटी पार्लर, मार्शल आर्ट्स, हस्तशिल्प, मेहंदी, ढोलक और सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना और उन्हें विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित करना है, जिससे वे अपने जीवन में आत्मनिर्भर एवं आत्मरक्षक बन सकें व राष्ट्र की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक गुप्ता, गवर्नमेंट शिक्षक तथा जेंडर इक्विटी के सदस्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य, श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल भूमिका सिंह, प्रबंधक मुकेश सिंह, राष्ट्रीय सचिव जय भोले सेवा समिति पूजा गुप्ता, सदस्य लक्ष्मी, किरण, मीनाक्षी, गीता आदि उपस्थित थे।