Hardoi News : हरदोई में 70 नेपाली यात्रियों को लेकर जा रही डबल डेकर बस ट्रैक्टर से टकराकर पलटी, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

हरदोई में 70 नेपाली यात्रियों को लेकर जा रही डबल डेकर बस ट्रैक्टर से टकराकर पलटी, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
UPT | हरदोई में पलटी डबल डेकर बस

May 15, 2024 13:43

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र में परेली गांव के पास एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस ट्रैक्टर से टकराने के बाद सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस पर 70 नेपाली यात्री सवार थे। 3 गंभीर घायलों को एंबुलेंस के…

May 15, 2024 13:43

Short Highlights
  • 70 नेपाली यात्रियों को लेकर जा रही डबल डेकर बस ट्रैक्टर से टकराकर पलटी
  • 8 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
  • पाली थाना क्षेत्र के पाली-शाहाबाद मार्ग पर परेली गांव के पास की घटना।
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र में परेली गांव के पास एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस ट्रैक्टर से टकराने के बाद सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस पर 70 नेपाली यात्री सवार थे। 3 गंभीर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। कई अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आईं है। जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद में छुट्टी दे दी गई है। घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पहले ग्रामीणों ने और उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की मदद की है।
 
सुबह ट्रैक्टर से टकराकर पलटी 70 यात्रियों से भरी डबल डेकर बस 
लखीमपुर जिले के पलिया से एक डबल डेकर बस 70 नेपाली यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए मंगलवार रात को निकली थी। बुधवार सुबह 4:30 बजे बस पाली-शाहाबाद मार्ग पर परेली के पास ट्रैक्टर से टकराने के बाद सड़क किनारे खाई में पलट गई। घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सुबह टहलने निकले लोगों ने देखा तो मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और यह एंबुलेंस को दी। मौके पर आसपास के गांव के गांवों के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक मौके से भाग गया। इसके अलावा डबल डेकर बस के भी चालक परिचालक मौके से फरार हो गए। करीब एक घंटे बाद पाली थाने के उपनिरीक्षक वीर बहादुर सिंह अपने दो ट्रेनी उपनिरीक्षक और कांस्टेबल मौके पर पहुंचे तथा 8 एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। बस में फंसे हुए यात्रियों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा 6 अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। बस में सवार नेपाल निवासी ट्रैवल एजेंट धर्मराज ने बताया कि जनपद लखीमपुर के पलिया से डबल डेकर बस मुंबई जा रही थी। तभी पाली थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली से टकराने के बाद बस खाई में पलट गई। दुर्घटना के समय बस में 70 यात्री सवार थे। जिसमें अधिकतर महिलाएं हैं। सभी यात्री नेपाल के निवासी हैं। दुर्घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और चारों तरफ यात्रियों का सामान बिखरा हुआ पड़ा है।
 
हरदोई समेत कई जिलों में परिवहन नियमों को ताक पर रखकर चल रही डबल डेकर बसें 
यहां यह भी बताना जरूरी होगा कि बीती सर्दियों में भी एक डबल डेकर बस इससे कुछ दूरी पर रोडवेज बस से टकरा गई थी। जिसमें डबल डेकर बस के परिचालक की मौत हो गई थी जबकि रोडवेज बस का चालक बुरी तरह घायल हुआ था। जिसे बस काट कर बाहर निकल गया था और वह अब भी स्वस्थ नहीं है। शाहाबाद और पाली से दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान के लिए अवैध रूप से डबल डेकर बसों का अवैध रूप से बड़े पैमाने पर संचालन होता है। जिनसे आए दिन हादसे होते रहते हैं। पर जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं देते हैं, जब दुर्घटना घट जाती है तो खाना पूर्ति करके पल्ला झाड़ लेते हैं।

Also Read

मालिनी अवस्थी सजायेंगी सुरों की महफिल, पं. हरि प्रसाद चौरसिया बिखेरेंगें बांसुरी की स्वर लहरियां

23 Jan 2025 03:54 PM

लखनऊ जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव शुक्रवार से : मालिनी अवस्थी सजायेंगी सुरों की महफिल, पं. हरि प्रसाद चौरसिया बिखेरेंगें बांसुरी की स्वर लहरियां

राजधानी में शुक्रवार से दो दिवसीय जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव शुरू हो रहा है। इसमें संगीत के श्रंगार से साहित्य का संसार सजेगा। और पढ़ें