डीआरएम राजकुमार सिंह ने हरदोई रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। वे मुरादाबाद से सीधे बालामऊ जंक्शन पहुंचे, उसके बाद हरदोई पहुंचे।
औचक निरीक्षण पर पहुंचे डीआरएम : रेल अधिकारियों में मचा हड़कंप, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर दी सख्त हिदायत
Sep 22, 2024 01:08
Sep 22, 2024 01:08
जीआरपी बिल्डिंग में खामियों पर चर्चा
हरदोई रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान डीआरएम से जीआरपी की बिल्डिंग में घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत भी की गई। इसमें पीली ईंटों और टाइल्स के नीचे रोड और काली डस्ट भरने का उल्लेख किया गया है। बता दें कि हरदोई रेलवे स्टेशन पर जीआरपी स्टाफ के लिए दो बड़ी बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है, और इस निर्माण सामग्री को लेकर कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अब तक गुणवत्ता की जांच नहीं कराई गई है। डीआरएम ने कहा कि इस शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और जल्द ही गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी।
गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश
डीआरएम राजकुमार सिंह ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। हालांकि, निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में लगे 100 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे की ओर ध्यान नहीं दिया।
सीसीटीवी लगवाने के दिए निर्देश
डीआरएम के निरीक्षण में सीसीटीवी की स्थिति को लेकर रेलवे सुरक्षा बल और रेल अधिकारियों के बीच असमंजस देखा गया। इस पर डीआरएम ने रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों से बातचीत की और एक संयुक्त नोट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस नोट में उल्लेख किया जाए कि बिल्डिंग बनने के बाद सीसीटीवी कैमरे को उनके स्थान पर पुनः स्थापित किया जाएगा। डीआरएम ने स्टेशन परिसर और निर्माण में मिली छोटी-मोटी कमियों को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा।
Also Read
3 Jan 2025 11:00 AM
सीएम आवास के आसपास सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर विशेष चेक पोस्ट बनाए जाएंगे। इन चेक प्वाइंट्स पर हाईटेक उपकरण लगाए जाएंगे, जो हर वाहन और व्यक्ति की सघन जांच करेंगे। इनकी मदद से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी और सुरक्षा तंत्र को और अधिक मजब... और पढ़ें