हरदोई में रिमोट से मीटर कंट्रोल कर चुरा रहे थे बिजली : दोना-पत्तल फैक्ट्री मालिक पर एफआईआर, जेई सस्पेंड

दोना-पत्तल फैक्ट्री मालिक पर एफआईआर, जेई सस्पेंड
UPT | बिजली विभाग हरदोई

Jul 27, 2024 11:55

हरदोई में दोना-पत्तल की एक फैक्टरी में बिजली चोरी के मामले में कार्रवाई की गई है। मामले में अधिशासी अभियंता मीटर और अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Jul 27, 2024 11:55

Short Highlights
  • अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण/मीटर से स्पष्टीकरण तलब 
  • एसडीओ कोयल बाग का किया गया स्थानांतरण 
  • देविनपुरवा स्थिति श्याम इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में पकड़ी गई थी बिजली चोरी 
  • अचानक विद्युत विभाग के कर्मियों पर शुरू हुई कार्रवाई से हड़कंप
Hardoi News : हरदोई जिले में हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग को हिलाकर रख दिया। यह मामला न केवल बिजली चोरी का है, बल्कि इसमें उपयोग की गई तकनीक ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। बहर मजरा देविनपुरवा स्थित श्याम इंडस्ट्रीज नामक एक दोना-पत्तल फैक्टरी में रिमोट कंट्रोल के माध्यम से बिजली मीटर को नियंत्रित करके बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही थी।

फैक्टरी पर छापा मारने पर पकड़ में आई चोरी
घटना का खुलासा तब हुआ जब मुख्य अभियंता सीतापुर रेंज के नेतृत्व में 6 जुलाई को फैक्टरी पर छापा मारा गया। जांच के दौरान पता चला कि फैक्टरी के मालिक हिमांशु जायसवाल और प्रियांशु जायसवाल रिमोट कंट्रोल का उपयोग करके मीटर की रीडिंग को कम दिखा रहे थे। इस तरह से वे लगभग 479.25 किलोवाट बिजली की चोरी कर चुके थे। यह खुलासा विजिलेंस सीतापुर के अवर अभियंता हंसराज द्वारा की गई जांच में सामने आया।

मामले में स्पष्टीकरण किया गया तलब
इस गंभीर मामले में कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। मुख्य अभियंता विवेक अस्थान ने अधिशासी अभियंता मीटर अमितराज चित्रवंशी और अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा, एसडीओ मीटर शील प्रकाश पांडेय को आरोप पत्र जारी किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ कोयल बाग का स्थानांतरण मल्लावां कर दिया गया है और जूनियर इंजीनियर (जेई) महोलिया शिवपार को निलंबित कर दिया गया है।
 
मुख्य अभियंता ने बताया कि इस मामले में विभागीय जांच जारी है। यह जांच न केवल इस विशेष मामले की गहराई में जाएगी, बल्कि ऐसी घटनाओं को भविष्य में रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने में भी मदद करेगी।

Also Read

इमारत के गिरने की जांच करेगा एलडीए, निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल, 2011 में तैयार हुई थी बिल्डिंग

7 Sep 2024 11:50 PM

लखनऊ लखनऊ हादसा : इमारत के गिरने की जांच करेगा एलडीए, निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल, 2011 में तैयार हुई थी बिल्डिंग

लखनऊ में शनिवार की शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एक 13 साल पुरानी इमारत अचानक गिर गई। इस घटना ने शहर के विकास और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। और पढ़ें