11 मौतों के बाद भी यातायात व्यवस्था बेपटरी : हरदोई में खचाखच सवारियों को भरकर चल रहे हैं ऑटो, वीडियो हुआ वायरल  

हरदोई में खचाखच सवारियों को भरकर चल रहे हैं ऑटो, वीडियो हुआ वायरल  
UPT | ऑटो पर लटककर यात्रा करता युवक।

Nov 11, 2024 01:18

हरदोई में लोग बड़े सड़क हादसे के बाद भी सबक नहीं ले रहे हैं। अभी भी अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। हरदोई के कटरा बिल्हौर हाईवे पर बुधवार को ओवर लोड सीएनजी ऑटो के पलट जाने से 11 लोगों की मौत हो गई थी और 4 लोग बुरी तरह ज़ख्मी हुए।

Nov 11, 2024 01:18

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में लोग बड़े सड़क हादसे के बाद भी सबक नहीं ले रहे है और अभी भी अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। हरदोई के कटरा बिल्हौर हाईवे पर बुधवार को ओवर लोड सीएनजी ऑटो के पलट जाने से 11 लोगों की मौत हुई और 4 लोग बुरी तरह ज़ख्मी हुए है। जिसके बाद भी न तो ऑटो चालकों ने सबक लिया और न ही इसपर बैठने वाली सवारियों ने सबक लिया है हालंकि प्रशासन ने शुक्रवार से ओवरलोड के खिलाफ अभियान चला रखा है बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर सफर कर रहे है।

सवाजपुर से ओवरलोड ऑटो का वीडियो हुआ वायरल 
सवायजपुर तहसील क्षेत्र से तस्वीर सामने आई है जहां अभी भी लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे है। अनंगपुर अल्हागंज मार्ग पर आटो चालक आटो पर लगभग 12 सवारियां बैठाए था। जिसके बाद आटो पर 10 वर्ष का मासूम साइड पर लटका हुआ सफर कर रहा है। इस तरीके के कई वीडियो हरदोई में वायरल हो रहे हैं जिसमें जान जोखिम में डालकर लोग सफर कर रहे हैं। बुधवार को सड़क हादसे के बाद भी यहां के हालात नहीं बदले किसी ने कोई सबक नहीं लिया, ऐसे नजारे प्रतिदिन यहां देखने को मिल रहे है।

एसपी के आदेश के बाद जनपद में चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा अभियान
हालांकि बिलग्राम में हुई घटना के बाद एसपी के आदेश पर पूरे जनपद में आटो और टैक्सियों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ऑटो को निर्धारित सवारी से ज्यादा सवारियां ले जाने पर चालान किया जा रहा है और हिदायत दी जा रही है लेकिन भरखनी क्षेत्र में आटो चालकों के ऊपर शायद कोई असर नहीं हुआ। यहां के अनंगपुर अल्हागंज मार्ग पर सवारियां भरकर आटो फर्राटा भरते हुए नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़े : हिरासत में मोहित की मौत के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट, इस दिन होगी सुनवाई 

Also Read

बोले- लंबित मामलों का समय पर करें निस्तारण

11 Dec 2024 10:11 PM

लखनऊ सीएम योगी ने की भूतत्व-खनिकर्म विभाग के कार्यों की समीक्षा : बोले- लंबित मामलों का समय पर करें निस्तारण

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की कार्यों की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए। सीएम योगी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2407.20 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति की जानकारी दी और इसमें और वृद्धि की उम्मीद जताई। और पढ़ें