Hardoi News : किसान नेता की करंट की चपेट में आने से मौत, जानें कैसे हुआ हादसा... 

किसान नेता की करंट की चपेट में आने से मौत, जानें कैसे हुआ हादसा... 
फ़ाइल फोटो | किसान नेता का फाइल फोटो।

May 15, 2024 16:12

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में करंट लगने से किसान नेता की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पारिजनों में मातम छाया हुआ है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच...

May 15, 2024 16:12

Short Highlights
  • घटना के बाद पुलिस ने शुरू की मामले की जांच। 
  • कछौना कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में हुई घटना।
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में करंट लगने से किसान नेता की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पारिजनों में मातम छाया हुआ है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। किसान नेता की मौत की सूचना मिलने के बाद उनके जानने वाले परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचने लगे हैं।

क्या है पूरा मामला
हरदोई के विकास खंड कछौना क्षेत्र के अंतर्गत कछौना ब्लॉक में अपने अनुसूचित समाज को लेकर आवाज बुलंद करने वाले किसान नेता की करंट लगने से मौत हो गई है परिजनों ने बताया कि 30 वर्षीय संदीप कुमार गौतम काफी समय से किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए जाने जाते थे। वह एक जनसेवा केंद्र भी संचालित कर रहे थे। हरदोई लखनऊ रोड पर बसंत सिंह मार्केट के निकट वह किराये के मकान में अपने पारिवार के साथ रहते थे। काम करते समय वह अचानक करंट की चपेट में आ गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

दो बेटियां और पत्नी बदहवास
संदीप कुमार गौतम की दो मासूम बेटियां और पत्नी का घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों का सहारा छिन जाने से हर कोई गमजदा है। हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Also Read

अखिलेश यादव का केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा- सत्ता में आते ही 24 घंटे में रद्द होगी अग्निवीर योजना

27 Jul 2024 03:04 PM

लखनऊ Lucknow News : अखिलेश यादव का केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा- सत्ता में आते ही 24 घंटे में रद्द होगी अग्निवीर योजना

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर हैं। इस बार अखिलेश यावद ने अग्निवीर योजना को लेकर केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। और पढ़ें