30 और 31 अगस्त की पुलिस परीक्षा के लिए चलेंगीं पांच स्पेशल ट्रेनें : हरदोई में भी होगा ठहराव, जानें क्या है टाइमिंग

हरदोई में भी होगा ठहराव, जानें क्या है टाइमिंग
UPT | पुलिस परीक्षा के लिए चलेंगीं पांच स्पेशल ट्रेन।

Aug 28, 2024 15:46

पुलिस की लिखित परीक्षा के चलते रेलवे ने विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की, 23 से 25 अगस्त तक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर चुकी है और अब 30 और 31 अगस्त की पुलिस परीक्षा के लिए रेलवे ने पुनः पांच परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है।

Aug 28, 2024 15:46

Hardoi News : उत्तर प्रदेश पुलिस की लिखित परीक्षा के चलते भारतीय रेल ने विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। बीते 23 से 25 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई परीक्षा के लिए रेलवे ने पहले भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था, जिससे हजारों अभ्यर्थियों को लाभ मिला था। अब, 30 और 31 अगस्त को आयोजित होने वाली पुलिस परीक्षा के लिए रेलवे ने पुनः पाँच परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है, जिसमें हरदोई में भी ठहराव होगा।

स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग और मार्ग
रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि 29 और 30 अगस्त को सहारनपुर से लखनऊ के बीच 04518 परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन सहारनपुर से शाम 6:20 बजे प्रस्थान करेगी और लक्सर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर होते हुए हरदोई रात 1:10 बजे पहुंचेगी। लखनऊ पहुँचने का समय 2:55 बजे निर्धारित किया गया है।

मुरादाबाद और बरेली से भी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा 
इसके अलावा, 30 और 31 अगस्त को मुरादाबाद और बरेली से भी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। 04370 परीक्षा स्पेशल मुरादाबाद से लखनऊ के लिए 30 अगस्त को दोपहर 2:25 बजे प्रस्थान करेगी और हरदोई शाम 5:55 बजे पहुंचेगी, जबकि लखनऊ शाम 7:40 बजे। दूसरी ट्रेन 04308 परीक्षा स्पेशल बरेली से 30 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे चलेगी और हरदोई में शाम 4:20 बजे पहुंचेगी। इसका लखनऊ पहुंचने का समय शाम 5:55 बजे है।

31 अगस्त को मुरादाबाद से 04372 परीक्षा स्पेशल ट्रेन शाम 7:00 बजे चलेगी और हरदोई में रात 11:15 बजे पहुंचेगी। लखनऊ पहुँचने का समय रात 1:00 बजे निर्धारित किया गया है। इसी दिन, 04310 परीक्षा स्पेशल बरेली से शाम 7:20 बजे प्रस्थान करेगी और हरदोई रात 9:15 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन लखनऊ 11:05 बजे पहुंचेगी।

अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पुलिस परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए यह स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही, अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन आवश्यकतानुसार और भी स्पेशल ट्रेनें चलाने के निर्देश जारी कर सकता है। इस पहल का उद्देश्य परीक्षा के लिए यात्रा कर रहे अभ्यर्थियों को समय पर उनके गंतव्य तक पहुँचाने में सुविधा प्रदान करना है। 

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें