हरदोई में बाढ़ प्रभावित किसानों को मिला कृषि अनुदान : मंत्री नितिन अग्रवाल ने दिए अनुग्रह राशि के चेक, प्रभावित परिवारों को राशन किट

मंत्री नितिन अग्रवाल ने दिए अनुग्रह राशि के चेक, प्रभावित परिवारों को राशन किट
UPT | बाढ़ पीड़ितों को दी गई अनुग्रह राशि की चेक

Aug 06, 2024 18:21

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बाढ़ से प्रभावित किसानों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Aug 06, 2024 18:21

Short Highlights
  • हरदोई: मंत्री नितिन अग्रवाल ने किसानों को बांटे कृषक अनुग्रह राशि के चेक
  • 7625 किसानों को मिला कृषि अनुदान का लाभ
  • सदर तहसील के प्रभावित क्षेत्रों में 2044 परिवारों को बाटी राशन किट
  • प्रभावित कृषकों को दी गई कृषक अनुग्रह राशि 
  • मंत्री नितिन अग्रवाल बोले: सरकार किसानों के साथ। 
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बाढ़ से प्रभावित किसानों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने सदर तहसील के सभागार में कृषक अनुग्रह सहायता राशि के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए। इस दौरान मंत्री ने किसानों से बातचीत कर उनके समस्याओं को समझा और आश्वासन दिया कि सरकार बाढ़ प्रभावित किसानों की हर संभव मदद करेगी।

बाढ़ के दौरान प्रशासन की तत्परता
मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि बाढ़ के दौरान प्रशासनिक टीम पूरी तन्मयता के साथ बचाव कार्य में लगी रही। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राशन किट और लंच पैकेट की व्यवस्था की गई, जिससे प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत मिल सके। इस दौरान प्रशासनिक टीम ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रभावित परिवार को आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो।

प्रभावित परिवारों को राशन किट और लंच पैकेट
एसडीएम सदर सुशील कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि सदर तहसील के प्रभावित क्षेत्रों में कुल 2044 परिवारों को राशन किट वितरित की गईं। इसके अतिरिक्त 26600 लंच पैकेट भी वितरित किए गए। इन राहत कार्यों से प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत मिली और उनके दैनिक जीवन में थोड़ी स्थिरता आई।

कृषि अनुदान का वितरण
तहसीलदार सदर सचिन्द्र शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में सदर तहसील ने सबसे पहले प्रभावित कृषकों को कृषक अनुग्रह राशि देने का कार्य किया। कुल 7625 कृषकों को 4 करोड़ 03 लाख 10 हजार रुपये का कृषि अनुदान दिया गया। यह अनुदान किसानों के लिए बड़ी राहत का काम करेगा और उन्हें अपने कृषि कार्यों को पुनः प्रारंभ करने में मदद करेगा।

कार्यक्रम में विशेष अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, ब्लॉक प्रमुख बावन धर्मेन्द्र सिंह, तथा संबंधित अधिकारी और लाभार्थी किसान भी उपस्थित रहे। इनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया और किसानों को यह भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन उनके साथ खड़ा है।

किसानों की समस्याओं पर मंत्री बोले
मंत्री नितिन अग्रवाल ने किसानों से बाढ़ के प्रभावों के संबंध में संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके नुकसान की भरपाई के लिए तत्पर है और भविष्य में भी इसी तरह की सहायता उपलब्ध कराती रहेगी। मंत्री ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है और वे हर संभव प्रयास करेंगे कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

Also Read

यूपी में लखनऊ रीजन में सबसे ज्यादा बस हादसे, यहां हुईं सर्वाधिक मौतें, रिपोर्ट में खुलासा

8 Jan 2025 08:14 AM

लखनऊ UPSRTC : यूपी में लखनऊ रीजन में सबसे ज्यादा बस हादसे, यहां हुईं सर्वाधिक मौतें, रिपोर्ट में खुलासा

रिपोर्ट में यह सामने आया कि पूरे प्रदेश में 623 बस हादसों में कुल 411 लोगों की जान गई और 624 यात्री घायल हुए। ये हादसे रोडवेज बसों की संचालन व्यवस्था और ड्राइविंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल खड़े करते हैं। और पढ़ें