इसके बाद पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया। करीब छठे दिन इस गुत्थी को सुलझाने में सफल हुई, पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सर्वेश खां और करीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया....
हरदोई में गौरव हत्याकांड का खुलासा : प्रेमिका के परिजनों ने ही की थी हत्या, पुलिस की कड़ी पूछताछ में हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तारी
Aug 26, 2024 01:43
Aug 26, 2024 01:43
यह है पूरी घटना
19 अगस्त की रात पाली थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव में गौरव सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी थी। पुलिस ने मृतक के भाई अखिलेश सिंह की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आरोपियों का आत्महत्या का दावा
हत्या के बाद आरोपियों ने इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। इसके लिए उन्होंने गौरव के हाथ में तमंचा रख दिया और दावा किया कि उसने आत्महत्या की है। पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझ गई।
पुलिस की जांच और खुलासा
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी सर्वेश खां ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में गौरव सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। गौरव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा होकर जयपुर चला गया था।
प्रेम प्रसंग और हत्या की रात
सर्वेश की बेटी रोशनी और गौरव के बीच प्रेम प्रसंग था, और पिछले एक महीने में दोनों के बीच 122 बार फोन पर बात हुई थी। 18 अगस्त की दोपहर गौरव अपने दोस्त अमन के साथ जयपुर से हरदोई लौट आया और 19 अगस्त की सुबह रोशनी ने गौरव से चार बार फोन पर बात की थी। रात को गौरव रोशनी से मिलने सर्वेश के घर गया था।
हत्या की वारदात
गौरव अपने साथ तमंचा और सिंदूर की डिब्बी लेकर गया था। वहां पहुंचने पर सर्वेश ने इसका विरोध किया, जिसके बाद कहासुनी के दौरान सर्वेश का दामाद करीम ने गौरव से तमंचा छीनकर उसे गोली मार दी।
पुलिस की कड़ी पूछताछ और गिरफ्तारी
हत्या के बाद आरोपियों ने घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर सर्वेश खां और करीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस तरह, पुलिस ने छठे दिन इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
Also Read
15 Jan 2025 01:07 PM
प्रियंका शर्मा की थाईलैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे मामला रहस्यमयी बन गया है। उनका शव मंगलवार रात अमौसी एयरपोर्ट पहुंचा। पुलिस ने जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। और पढ़ें