उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के संडीला में जरूरतमंदों की सर्दी से बचाव के लिए "हनुमान जी की दुकान" नामक सेवा शुरू की गई। समाजसेवियों ने इस अनोखी पहल में गर्म कपड़े और कंबल जैसी सामग्री उपलब्ध कराकर जरूरतमंदों की मदद का बीड़ा उठाया है।
सर्दियों में जरूरतमंदों की मदद के लिए खुली 'हनुमान जी की दुकान': लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे गर्म कपड़े और अन्य जरूरी सामान
Jan 01, 2025 19:00
Jan 01, 2025 19:00
गरीबों और जरूरतमंदों के लिए सहारा बनेगी यह पहल
संडीला निवासी और सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले आलोक अस्थाना ने बताया कि यह सेवा आराध्यदेव हनुमानजी की प्रेरणा से शुरू की गई है। हर साल की तरह, 2025 में भी यह सेवा जनवरी से फरवरी या सर्दी के दिनों तक जारी रहेगी। इस पहल के तहत ठंड से बचाने के उद्देश्य से जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, कंबल और अन्य सामग्री वितरित की जाएगी।
निःस्वार्थ सेवा का संदेश
इस सेवा का उद्घाटन विभा सिंह ने किया, जो निःस्वार्थ समाजसेवा के लिए जानी जाती हैं। उनका कहना है कि हनुमान जी की दुकान का उद्देश्य केवल जरूरतमंदों की मदद करना है। यह सेवा गरीबों के लिए राहत का बड़ा माध्यम बनेगी। आलोक अस्थाना ने बताया कि वे काफी समय से सर्दियों के दौरान ऐसी सेवाएं कर रहे हैं और आगे भी इसे जारी रखने का प्रयास करेंगे। हनुमान जी की दुकान जैसे प्रयास समाज में जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता और सहानुभूति को बढ़ावा देते हैं। यह पहल ठंड में गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं।
दुकान की शुरुआत के समय यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर सन्तोष अस्थाना जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सण्डीला, राजेश, नगर प्रचारक, अभिषेक, नवनियुक्त जिला प्रतिनिधि अतुल तिवारी, नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष-मल्हेरा सर्वेश राठौर, एपीओ अतुल राय, खण्ड कार्यवाह अखिलेश, रजत, मनोज, आलोक पाल, अजय आदि उपस्थित रहे। जरूरतमंदों की मदद के लिए खुली दुकान का स्थान बालाजी भवन, निकट बरौनी क्रासिंग, सण्डीला है, जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी।
ये भी पढ़े : Lucknow News : नए साल के पहले दिन होटल में सामूहिक हत्याकांड, युवक ने मां और चार बहनों को मौत के घाट उतारा
Also Read
4 Jan 2025 04:35 PM
रैन बसेरों में महिलाओं की सुरक्षा और उनकी आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी गई है। यहां पर्याप्त रोशनी, स्वच्छता और गर्माहट के लिए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा, कंट्रोल रूम से रैन बसेरों की मॉनिटरिंग तकनीकी साधनों के माध्यम से की जा रही है। और पढ़ें