इन सभी की हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय आरोपी अरशद आगरा के कुबेरपुर क्षेत्र के इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया का रहने वाला है। अरशद के पिता का नाम बदर है।
Lucknow News : नए साल के पहले दिन होटल में सामूहिक हत्याकांड, युवक ने मां और चार बहनों को मौत के घाट उतारा
Jan 01, 2025 09:46
Jan 01, 2025 09:46
होटल शरणजीत में हुई घटना
डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने घटना के संबंध में बताया कि थाना नाका क्षेत्र के होटल शरणजीत में ये घटना हुई है। इसमें 24 वर्षीय अरशद ने अपनी मां और चार बहनों की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।
पारिवारिक कलह बना हत्या का कारण
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस हत्याकांड के पीछे पारिवारिक कलह मुख्य कारण था। पुलिस के अनुसार, अरशद लंबे समय से मानसिक तनाव में था, जो इस भयावह घटना का कारण बन गया। इस घटना ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे इलाके में रहने वालों को स्तब्ध कर दिया है। मृतकों में अरोपी की मां और चार बेटियां शामिल हैं।
मृतकों के नाम और उम्र
- आलिया (9 वर्ष, बहन)
- अल्शिया (19 वर्ष, बहन)
- अक्सा (16 वर्ष, बहन)
- रहमीन (18 वर्ष, बहन)
- अस्मा (माता)
Also Read
3 Jan 2025 10:23 PM
उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शासन ने नए साल का तोहफा देते हुए मूल विद्यालय (पहले तैनाती स्थल) वापसी का शासनादेश जारी कर... और पढ़ें