हरदोई में अधिवक्ता हत्याकांड : क्लाइंट बनकर आए शूटर्स ने फाइल खोलते ही कनपटी पर मारी गोली, हिरासत में सपा का प्रदेश सचिव

क्लाइंट बनकर आए शूटर्स ने फाइल खोलते ही कनपटी पर मारी गोली,  हिरासत में सपा का प्रदेश सचिव
UPT | अधिवक्ता हत्याकांड

Aug 01, 2024 00:55

हरदोई में घर के अंदर गोली लगने से घायल अधिवक्ता को हरदोई की मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर कर दिया गया था वहां हरदोई से लखनऊ लगभग 2 घंटे में पहुंच गए थे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी इसके बाद में सब का पोस्टमार्टम लखनऊ में चल रहा है उनका शव आज शाम तक हरदोई पहुंचने की उम्मीद है.....

Aug 01, 2024 00:55

Short Highlights
  • साथी अधिवक्ता की हत्या के मामले में वकीलों में आक्रोश 
  • डीएम एसपी से मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
  • अधिवक्ताओं ने कचहरी से निकलकर सिनेमा चौराहे पर लगाया जाम
Hardoi News : हरदोई के जाने-माने वकील कनिष्क मेहरोत्रा की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। 2 शूटर्स घर में क्लाइंट बनकर आए। मुंशी से कहा कि कोर्ट मैरिज करनी है। वकील साहब को बुला दीजिए। कनिष्क कमरे में पहुंचे तो शूटर्स ने उनको फाइल पकड़ा दी।

कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे एसपी
फाइल खोलते ही शूटर्स ने कनपटी पर गोली मार दी। मुंशी चिल्लाया तो शूटर्स भाग गए। उनका एक साथी बाहर खड़ा था। वारदात के बाद परिवार वकील को गंभीर हालत में लखनऊ लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। वकील की हत्या से पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी नीरज जादौन कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। शहर से बाहर जाने वालों रास्तों की चेकिंग शुरू की। हालांकि, शूटर्स का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने सपा के प्रदेश महासचिव समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस बूथ से सिर्फ 20 मीटर की दूरी पर है घर
पुलिस बूथ से सिर्फ 20 मीटर दूर है। वकील का घर शहर के पॉश इलाके कोतवाली में वकील का मकान है। कीमत करीब 5 करोड़ है। वह यहां 40 सालों से रह रहे थे। उनका घर पुलिस बूथ से सिर्फ 20 मीटर की दूरी पर है। बाहरी हिस्से में दफ्तर है। कनिष्क मेहरोत्रा मंगलवार सुबह 11 बजे कोर्ट गए। दिनभर काम करने के बाद 4.30 बजे घर पहुंचे। शाम 7.15 बजे 2 युवक पहुंचे। उन्होंने दरवाजे पर नॉक किया। वारदात के वक्त घर में मुंशी गिरिश चंद्र वर्मा और काम करने वाली महिला थी।
 
मुंशी इस पूरी वारदात के प्रत्यक्षदर्शी हैं। उन्होंने बताया- दरवाजा का लॉक नहीं था। बाहर से आवाज आई तो मैंने उनको अंदर बुला लिया। पूछा क्या काम है? उन्होंने जवाब दिया कि कोर्ट मैरिज करानी है। बाबूजी (वकील) को बुला दीजिए। वकील उस वक्त घर के अंदर थे।
 
गोली गले में जाकर फंसी
मुंशी ने बताया कि मैं उन दोनों युवकों को वहीं बिठाकर साहब को बुलाने गया। वकील जैसे ही कमरे में आकर कुर्सी पर बैठे तो उन लोगों ने एक फाइल पकड़ा दी। फाइल को खोलते ही एक बदमाश ने तमंचा निकालकर सीधे उनकी कनपटी में गोली मार दी और फरार हो गए। गोली सिर को चीरती हुई उनके गले में फंस गई।
 
CCTV में कैद हुए शूटर्स
वारदात के बाद फोरेंसिक जांच के लिए मौके पर पहुंची। वकील के घर के बाहर लगे और चौराहों पर लगे CCTV में आरोपियों की तस्वीरें कैद हुई है। पुलिस बहुत जल्द घटना का खुलासा करेगी। शूटर्स बाइक से आए थे। एक आरोपी बाइक लेकर बाहर खड़ा था। दो आरोपी अंदर गए थे।
 
पुलिस का कहना है कि गोली चलाने वालों ने जिस अंदाज में एक ही गोली में सटीक निशाना लगाया, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमला करने वाले पेशेवर अपराधी थे, जिनको शायद किसी ने कांट्रेक्ट देकर वकील पर हमला करवाया हो।
 
आक्रोशित वकीलों ने लखनऊ पलिया नेशनल हाईवे किया जाम
घटना के बाद आक्रोशित वकीलों ने लखनऊ पलिया नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। हालांकि, पुलिस अफसर के समझाने के बाद जाम खोला गया। एसपी नीरज कुमार जादौन घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। एसपी ने बताया कि घटनास्थल की जांच-पड़ताल के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।
 
वकीलों ने की हड़ताल
वहीं वकील आज सुबह फिर से प्रदर्शन कर रहे हैं। वकीलों ने घटना को लेकर 5 अगस्त तक समस्त न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। वकीलों ने हड़ताल कर दी है। और हरदोई के जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन से मिलकर पूरे मामले में जल्द आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की दरखास्त की है।
 
हत्या की वजह को लेकर चल रही तहकीकात 
वहीं हत्या की वजह क्लियर नहीं, 3 एंगल पर जांच पुलिस ने बताया कि कनिष्क मेहरोत्रा फौजदारी के जाने-माने वकील थे। उनका बेटा आशीष सेबी में अफसर है। बेटी गुड़गांव में प्राइवेट जॉब करती है। अब तक घरवालों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। वारदात को जिस तरह से अंजाम दिया गया, उससे शक है कि सुपारी किलर्स ने हत्या की। 
 
पुलिस कर रही 3 एंगल पर जांच 
किसी केस की सुनवाई में उनकी किसी से रंजिश हो गई हो। ऐसे में उसने सुपारी किलर्स से वारदात को अंजाम दिलवाया। वकील का पैसों और जमीन को लेकर किसी से विवाद या किसी से कोई प्रोफेशनल रंजिश।वकील की पत्नी का देहांत हो चुका था। ऐसे में उनकी पुश्तैनी जायदाद के लिए वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस तेजी से सभी एंगल पर जांच करते हुए आगे बढ़ रही है।
 
लखनऊ में चल रहा शव का पोस्टमार्टम 
हरदोई में घर के अंदर गोली लगने से घायल अधिवक्ता को हरदोई की मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर कर दिया गया था। वहां हरदोई से लखनऊ लगभग 2 घंटे में पहुंच गए थे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी इसके बाद में सब का पोस्टमार्टम लखनऊ में चल रहा है उनका शव आज शाम तक हरदोई पहुंचने की उम्मीद है।

Also Read

पीसीएस अफसर को किया निलंबित, मेरठ में तैनाती के दौरान यौन शोषण का आरोप

30 Oct 2024 06:52 PM

लखनऊ यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई : पीसीएस अफसर को किया निलंबित, मेरठ में तैनाती के दौरान यौन शोषण का आरोप

महिला की शिकायत के बाद संजय कुमार का तबादला मेरठ से हरदोई कर दिया गया। वहीं पीड़ित महिला  न्याय की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलती रही। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद अब संजय कुमार का निलंबन किया गया है।  और पढ़ें