हरदोई में दो पक्षों में खूनी संघर्ष : 8 घायल, वृद्धा समेत दो की हालत नाजुक, जानें पूरा मामला

8 घायल, वृद्धा समेत दो की हालत नाजुक, जानें पूरा मामला
UPT | मामले की जांच में जुटी पुलिस

Nov 02, 2024 21:36

हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बरनई चतरखा गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। लाठी डंडे ईंटा पत्थर चलने से....

Nov 02, 2024 21:36

Short Highlights
  • बरनई-चतरखा गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष।
  • 8 घायल,वृद्धा समेत दो की हालत नाजुक।
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बरनई चतरखा गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। लाठी डंडे ईंटा पत्थर चलने से आठ लोग घायल हुए हैं। जिनमें वृद्धा समेत दो की हालत नाजुक है। सभी घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 
 
जमकर लाठी डंडा, ईंटा पत्थर चले
कोतवाली क्षेत्र के बरनई चतरखा गांव निवासी वीर सिंह व अवधेश सिंह के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। यहां दोनों पक्षों में पूर्व में गाली गलौज हुआ था। शुक्रवार को दिन में तनातनी और बढ़ गई। एक पक्ष से डायल 112 बाद में कोतवाली पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस मौके पर गई। दोनों पक्षो को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया। देर शाम दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडा, ईंटा पत्थर चले। 
 
बीच बचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मी को ग्रामीणो ने पीटा
सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस के पहुंचने के बाद भी बवाल शांत नहीं हुआ। जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया। इसी बीच विवाद में बीच वचाव करने पहुंचे हरपालपुर कोतवाली मे तैनात सिपाही जितेंद्र सिंह के भी डंडा लग गया। जिससे उसके हाथ में काफी चोटे आई हैं।

ये भी पढ़ें : फूलपुर में गूंजेगी सपा की हुंकार : मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में अखिलेश यादव करेंगे जनसभा, तैयारियां तेज
 
इन लोगों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
बवाल में एक पक्ष की ओर से राजेश 50 वर्ष पुत्र शिवकुमार, वीर सिंह 40 वर्ष पुत्र तेज प्रताप और दूसरे पक्ष से सूरजपाल 85 वर्ष, उनकी पत्नी फूलमती 82 वर्ष, पुत्र मुनेंद्र पाल 60 वर्ष, अवधेश 55 वर्ष, रामकरन 40 वर्ष,पुत्र गौरव 22, घायल हुए हैं। सभी घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर दिया गया है। इनमें राजेश और फूलमती की स्थिति नाजुक है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर दोषियो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही सिपाही के घायल होने की बात से इनकार कर दिया है।
 पुलिस के हटते ही फिर शुरू हो जाता है बवाल 
हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बरनई चतरखा के पूरे प्रकरण में पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठा रहे हैं। गुरुवार की रात 11 बजे से शुरू हुए विवाद के बाद शुक्रवार को दिन में डायल 112 व कोतवाली पुलिस की गाड़ी फोर्स के साथ तीन बार गांव गई। परंतु विवाद की बात कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद देर शाम पुलिस की मौजूदगी में ही लाठी डंडा ईटा पत्थर चले है।

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें