मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। हरदोई में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 615 जोड़ों के लिए दी गई साड़ियों और बर्तनों में भारी घटतौली की गई। साड़ियां 1 मीटर छोटी और डिनर सेट 3.5 किलो हल्के पाए गए। यह मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आपूर्तिकर्ता कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है।
हरदोई का शादी उपहार घोटाला : बहू को दी जाने वाली साड़ी 1 मीटर छोटी, डीएम ने दिए एफआईआर के आदेश
Nov 15, 2024 12:01
Nov 15, 2024 12:01
- हरदोई में 615 जोड़ों का विवाह समारोह आयोजित किया गया
- आपूर्तिकर्ता फर्म (गायत्री फूड प्राइवेट लिमिटेड) ने की घटतौली
- जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मामले का संज्ञान लिया
- आपूर्तिकर्ता फर्म को ब्लैकलिस्ट किया गया
बहू को दी जाने वाली साड़ी 1 मीटर छोटी,बर्तनों में भी घाटतौली
हरदोई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुरुवार को इस विवाह समारोह में 615 जोड़ों का विवाह कराया गया। योजना के तहत उपहार स्वरूप साड़ी, कपड़ा, बर्तन आदि देने की योजना है, लेकिन घटतौली के ठेकेदार ने इस दान योजना में भी फर्जीवाड़ा कर दिया। यहां बहू को दी गई साड़ी एक मीटर छोटी निकली तो बर्तनों का वजन 3.5 किलो कम निकला। हालांकि पूरा मामला सार्वजनिक होने के बाद प्रशासन की खूब आलोचना हो रही है। हरदोई के जिला अधिकारी ने सामान सप्लाई करने वाली फर्म के खिलाफ एफआईआर के आदेश जारी कर दिए हैं।
आपूर्तिकर्ता फर्म ने दिखाए गए सैंपल में किया बड़ा हेरफेर
हरदोई के जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में सप्लाई की जिम्मेदारी गायत्री फूड प्राइवेट लिमिटेड ने ली थी, लेकिन उनके द्वारा सप्लाई किया गया डिनर सेट 3.5 किलो वजन में कम था और जो साड़ी सप्लाई की गई थी, वह भी 1 मीटर छोटी थी। अन्य चीजों की भी जांच की जा रही है। मानकों के विपरीत काम करने वाली फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : हरदोई पुलिस का कड़ा रुख : डायल 112 पर झूठी सूचना देकर परेशान करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश
ये भी पढ़ें : हरदोई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन : 615 युगलों ने थामा एक दूसरे का हाथ
Also Read
15 Nov 2024 03:20 PM
आबकारी आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक फुटकर शराब दुकान पर यूपीआई आईडी और क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। अगर किसी दुकान पर यह सुविधा नहीं है, तो ग्राहक स्थानीय अधिकारियों को सूचित कर सकते हैं और उपरोक्त नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। और पढ़ें