हरदोई पुलिस का कड़ा रुख : डायल 112 पर झूठी सूचना देकर परेशान करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश

डायल 112 पर झूठी सूचना देकर परेशान करने वालों पर होगी कड़ी  कार्रवाई, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश
UPT | डायल 112 वाहनों का निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक

Nov 15, 2024 10:04

हरदोई पुलिस ने डायल 112 पर गलत सूचना देने वालों को चिन्हित कर लिया है। अब उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि गलत सूचना के कारण न सिर्फ पुलिस का समय बर्बाद हो रहा था, बल्कि संसाधनों का भी दुरुपयोग हो रहा था। एसपी नीरज जादौन ने सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

Nov 15, 2024 10:04

Short Highlights
  • पुलिस कर्मियों से अभद्र व्यवहार करने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई
  • हरदोई पुलिस ने फर्जी सूचना देने वालों की बनाई लिस्ट 
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में अक्सर डायल 112 पर झूठी सूचना देने वालों की शिकायतें आ रही थीं जैसे जो घटना हुई ही नहीं उसकी सूचना दी जा रही थीं। लेकिन अब पुलिस ने डायल 112 पर उसकी झूठी सूचना देने वालों को  चिन्हित कर लिया है। अब उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बताते चलें झूठी सूचनाओं की वजह से पुलिस का न सिर्फ समय खराब हो रहा था, बल्कि संशाधनों का भी दुरुपयोग हो रहा था। एसपी नीरज जादौन ने सभी थानेदारों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में पुलिस ने पूरी सूचना एकत्र कर ली है। पता चला है कि इसमें कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने एक से ज्यादा बार झूठी सूचनाए दी हैं

डायल 112 को झूठी सूचना दी तो होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक इसमें झूठी सूचनाओं में मारपीट,लूट, हत्या के प्रयास और अपहरण तक की झूठी सूचनाएं अच्छी-खासी संख्या में आई हैं। एसपी ने 21 अक्टूबर से 8 नबम्बर तक आई सूचनाओं की जांच पड़ताल कराई हैं। इसमें बहुत सी शिकायतें झूठी पाई गई। जिससे पीआरवी ही नहीं थाना पुलिस और अफसर भी काफी परेशान हुए। एक आंकड़े के मुताबिक अपहरण की 10 से ज्यादा झूठी सूचनाएं दी गईं। जबकि लूट व मारपीट में भी दर्जनभर सूचनाएं फर्जी आईं हैं। एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि अगर कोई झूठी सूचना देकर बार-बार पुलिस को परेशान करता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


फर्जी सूचना देने वालों की पुलिस ने बनाई लिस्ट 
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि झूठी सूचना की सभी कॉल की लिस्ट बना ली गई है। उसके हिसाब से मोबाइल नम्बर दर्ज किए गए हैं। अब इसमें यह देखा जा रहा है कि कितने लोग ऐसे हैं, जिन्होंने एक बार से अधिक झूठी सूचनाएं देकर पुलिस को परेशान किया है। ऐसे सभी लोग अब निरोधात्मक कार्रवाई के दायरे में आएंगे। यही नहीं, ये सारे नम्बर रिकॉर्ड में दर्ज किए जाएंगे और आगे चलकर अगर इन नम्बरों से कोई झूठी सूचना फिर आती है तो उन पर कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो जाएगा। एक बार गलती करने वाले नम्बरों की जांच में अगर यह साबित हो गया है कि उसने जानबूझ कर गलती नहीं की है तो उसे एक मौका मिलेगा, लेकिन नम्बर हमेशा रिकॉर्ड में दर्ज रहेगा।

ये भी पढ़ें :हरदोई में पोस्टेड दरोगा का बीयर बार का वीडियो वायरल : दबिश में गए एसआई ने नोएडा में छलकाया था जाम, विभागीय कार्रवाई की संभावना

पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने पर होगी कार्रवाई
हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि अगर कोई बेवजह परेशान कर रहा है या पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यूपी-112 सेवा एक आपातकालीन सेवा है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक पीड़ितों तथा शिकायतकर्ताओं का सहयोग करना है लेकिन इस पर बार-बार अनावश्यक कॉल और गम्भीर प्रकृति की झूठी एवं फर्जी सूचनाएं आ रही हैं। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : हरदोई में दिनदहाड़े व्यापारी से लूट : बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी को गोली मारी, नगदी और जेवरात लूटे

Also Read

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर बोले- यूपी में बढ़िया चल रहा मेट्रो प्रोजेक्ट

15 Nov 2024 02:55 PM

लखनऊ रैपिड ट्रेन का विस्तार हरियाणा और राजस्थान तक : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर बोले- यूपी में बढ़िया चल रहा मेट्रो प्रोजेक्ट

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, आगरा सभी जगह मेट्रो प्रोजेक्ट में काम अच्छी तरह से चल रहा है। गाजियाबाद, नोएडा और आरआरटीएस मेरठ में भी प्रगति हो रही है। पहले तीन जो आरआरटीएस हैं उसमें, दिल्ली मेरठ की लाइन है वह भी रनिंग पोजीशन में आ गई है। उस... और पढ़ें