उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के विवेकानंद सभागार में डीएम मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पीएम सूर्यघर योजना के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि ढीले व जर्ज़र बिजली के तारों को ठीक किया जाये। सूर्यघर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश जिलाधिकारी ने जारी किए हैं....
सौर ऊर्जा से जगमगाएगा हरदोई : जिलाधिकारी ने सूर्यघर योजना में तेजी लाने के दिए निर्देश
Dec 31, 2024 01:06
Dec 31, 2024 01:06
- जिलाधिकारी ने की पीएम सूर्यघर योजना के संबंध में बैठक
- नेडा को योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश
कई विषयों पर जिला अधिकारी ने जारी किए निर्देश
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में बोर्ड लगाए जाएं। रेड जोन चिन्हित किए जाएं। दुर्घटना होने पर संबंधित की जवाबदेही तय की जाए। दुर्घटना रोकने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। दुर्घटना होने पर पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने में देरी न हो। उन्होंने पीओ नेडा को निर्देश दिए कि पीएम सूर्याघर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। सोलर प्लांट लगाने के कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने विक्रेताओं को निर्देश दिए कि प्राप्त आवेदनों पर यथाशीघ्र सोलर प्लांट लगाने की कार्रवाई करें। ग्राम पंचायतों में कैंप लगाए जाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, एसई विद्युत रमेश चंद्र व पीओ नेडा आदि मौजूद रहे।
क्या है सूर्यघर योजना
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 किलोवाट का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने वाले व्यक्ति को 30,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है, जबकि 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने वालों को 60,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलती है।
Also Read
4 Jan 2025 04:35 PM
रैन बसेरों में महिलाओं की सुरक्षा और उनकी आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी गई है। यहां पर्याप्त रोशनी, स्वच्छता और गर्माहट के लिए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा, कंट्रोल रूम से रैन बसेरों की मॉनिटरिंग तकनीकी साधनों के माध्यम से की जा रही है। और पढ़ें