बीएचयू और सेंट्रल हिंदू स्कूल के गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए 14 नई स्कॉलरशिप की शुरुआत की जाएगी। ये स्कॉलरशिप परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट से चयनित छात्रों को दी जाएंगी। अगले सत्र से शुरू होने वाली इन स्कॉलरशिप्स का वितरण कुल चार संकायों और सात विभागों, साथ ही दो स्कूलों में किया जाएगा।
बीएचयू में 14 स्कॉलरशिप की शुरुआत : मेरिट के आधार पर होगा चयन, पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी के नाम पर दो छात्रवृत्ति
Jan 04, 2025 16:58
Jan 04, 2025 16:58
- 14 नई स्कॉलरशिप की शुरुआत
- मेरिट के आधार पर होगा चयन
- मेधावी छात्रों को मिलेगा लाभ
दोनों स्कॉलरशिप का पूरा नाम
इन दोनों स्कॉलरशिप का पूरा नाम है- सनातन कवि आचार्य रेवा प्रसाद द्विवेदी संस्कृत विद्या छात्रवृत्ति और आचार्य रेवा प्रसाद द्विवेदी संस्कृत साहित्य छात्रवृत्ति। पं. रेवा प्रसाद 1960 से पहले बीएचयू के इमेरिटस प्रोफेसर के साथ ही यहां के छात्र भी रहे हैं। इन सभी 14 स्कॉलरशिप का प्रस्ताव एकेडमिक काउंसिल में आ चुका है। अगली बैठक में मुहर लगने के बाद अमल में लाया जाएगा।
मेधावी छात्रों को मिलेगा लाभ
बीएचयू और सेंट्रल हिंदू स्कूल के गरीब मेधावी छात्रों के लिए 14 नई स्कॉलरशिप की शुरुआत की गई है। इन स्कॉलरशिप्स का वितरण विभिन्न विभागों में किया जाएगा। भू-विज्ञान विभाग में नागेंद्र सिंह और लालझारी सिंह स्कॉलरशिप, जूलॉजी में सुरेंद्र सिंह और मोनका देवी स्कॉलरशिप, विज्ञान संस्थान में सीताराम आहुजा देवी स्कॉलरशिप, और संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में सनातन कवि आचार्य रेवा प्रसाद द्विवेदी संस्कृत विद्या छात्रवृत्ति और संस्कृत साहित्य छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके अलावा, प्लांट फिजियोलॉजी में सरस्वती एंड राम शिव स्कॉलरशिप और संगीत एवं मंच कला संकाय में बेन्को-64 स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी।
शिक्षा में आगे बढ़ने का अवसर
इसके अलावा, मेडिसिन विभाग में गंगा सरन भगवती देवी और खंडेलवाल स्टूडेंट स्कॉलरशिप, ज्योतिष विभाग में पंडित राम व्यास और डॉ. निश्छल छात्रवृत्ति और संस्कृत विभाग में विश्वनाथ और मीरा भट्टाचार्य स्कॉलरशिप दी जाएगी। इन स्कॉलरशिप्स के माध्यम से बीएचयू और सेंट्रल हिंदू स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को शिक्षा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। साथ ही सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल में मेधावी छात्रा को बिमला श्रीवास्तव स्कॉलरशिप और सेंट्रल हिंदू बॉयज में मदन मोहन प्रसाद स्कॉलरशिप दी जाएगी।
Also Read
6 Jan 2025 04:29 PM
खुटहन थाना क्षेत्र के विशुनपुर ग्राम पंचायत स्थित मलूकपुर गांव में रविवार की भोर खेत की सिंचाई करने गए दलित दंपति खेत से ही संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। देर शाम तक उनके घर न लौटने..... और पढ़ें