बाइक सवार बदमाशों ने गलती से गलत बच्ची को उठा लिया। जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उन्होंने बच्ची को स्याना मार्ग स्थित किसौला के पास छोड़ दिया...
बुलंदशहर में फिल्मी अंदाज में किडनैपिंग : दस साल की बच्ची को उठाकर भागे बदमाश, पहचान गलत निकलने पर रास्ते में छोड़ा
Jan 04, 2025 17:08
Jan 04, 2025 17:08
बुलंदशहर : दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में बच्ची का अपहरण किया गया। बाइक सवार किडनैपर्स ने गलती से गलत बच्ची का अपहरण कर लिया था, जैसे ही उन्हें इसका पता चला वो बच्ची को किसौला के पास छोड़कर भाग गए।@bulandshahrpol @dmbulandshahr #Kidnapping pic.twitter.com/UO6BT9zFJj
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 4, 2025
जानें पूरी घटना
दरअसल, यह घटना नरसैना थाना क्षेत्र के बुगरासी चौकी अंतर्गत मोहल्ला कंकरवाला की है, जहां 10 साल की बच्ची जारा घर के बाहर खेल रही थी। उसी समय बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बच्ची का अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद बच्ची जब घर नहीं लौटी, तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी समय बाद यह पता चला कि बदमाशों ने बच्ची को रास्ते में छोड़ दिया था और फरार हो गए थे।
सीसीटीवी में दिखे बदमाश
सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की तस्वीरें कैद हो गईं, जिसमें दो युवक बाइक पर बैठे हुए थे और बीच में बच्ची नजर आ रही थी। पुलिस ने इस फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करना शुरू कर दिया है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच तेज कर दी है और टीमें बनाकर अपराधियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पिता ने बताई पूरी बात
बच्ची के पिता वसीम अंसारी ने बताया कि उनकी बेटी काफी देर तक घर नहीं आई, जिससे परिवार में चिंता बढ़ गई। जब परिजनों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो कुछ समय बाद उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी स्याना मार्ग पर रो रही है। वहां पहुंचे परिजनों ने बच्ची को सुरक्षित पाया और घर लेकर आए। बच्ची ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने जब उसका चेहरा देखा, तो उन्होंने कहा कि यह वो बच्ची नहीं है, जिसे उन्होंने अपहृत किया था।
पुलिस कर रही जांच
परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से किडनैपर्स की तलाश कर रही है। सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है और पुलिस इस मामले को पूरी तरह से सुलझाने के लिए काम कर रही है।
ये भी पढ़ें- ठंड में हर जरूरतमंद के लिए सहारा : यूपी में 1240 रैन बसेरे विकसित, तीन लाख से अधिक कंबल जरूरतमंदों को वितरित
Also Read
6 Jan 2025 04:16 PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के लंबित मुद्दों को लेकर भारतीय किसान परिषद, अखिल भारतीय किसान सभा और किसान एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ करीब 45 मिनट तक बैठक की। और पढ़ें