हरदोई के शाहाबाद ब्लॉक के मगियांवा गांव में मनरेगा योजना के तहत विकास कार्यों में धांधली की शिकायत मिली है। ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक पर आरोप है कि उन्होंने कागजों पर ही काम दिखाकर लाखों रुपये का गबन किया...
हरदोई में मनरेगा में धांधली का खुलासा : बगैर काम कराए निकले लाखों रुपये, डीएम ने प्रधान समेत तीन पर FIR के दिए आदेश
Oct 31, 2024 17:13
Oct 31, 2024 17:13
बिना काम के निकासी का खुलासा
मगियांवा गांव में मनरेगा योजना के तहत कई कार्यों में गड़बड़ी की गई है। राम निवास के खेत से नहर पुलिया तक चकमार्ग का निर्माण दिखाकर 1,46,940 रुपये की निकासी की गई, जबकि धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ। इसी तरह नगला लोथू संपर्क मार्ग पर बिना किसी काम के 1,58,316 रुपये का भुगतान कर दिया गया। जांच में सामने आया कि कार्य की जो तस्वीरें प्रस्तुत की गईं, वे फर्जी थीं और किसी अन्य स्थान की थीं, जो इस घोटाले की गंभीरता को दर्शाती हैं।
अन्य विकास कार्यों में भी खामियां
गांव में अमृत सरोवर पर की गई इंटरलॉकिंग में भी कई खामियां पाई गईं। कई स्थानों पर इंटरलॉकिंग धंस चुकी है और झाड़ियों से ढकी हुई है। इसके अलावा, गांव में स्थापित सोलर लाइटें भी ज्यादातर खराब पाई गईं, जिससे अधूरे विकास कार्यों की स्थिति उजागर होती है। यह सब मिलकर इस बात की पुष्टि करता है कि मनरेगा योजना का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है और ग्रामीण विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है।
Also Read
23 Nov 2024 04:44 PM
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के जरिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा का लाभ उठाकर 173 छात्र-छात्राओं ने यूपी पुलिस भर्ती में परचम लहराया है। और पढ़ें