हरदोई के शाहाबाद ब्लॉक के मगियांवा गांव में मनरेगा योजना के तहत विकास कार्यों में धांधली की शिकायत मिली है। ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक पर आरोप है कि उन्होंने कागजों पर ही काम दिखाकर लाखों रुपये का गबन किया...
हरदोई में मनरेगा में धांधली का खुलासा : बगैर काम कराए निकले लाखों रुपये, डीएम ने प्रधान समेत तीन पर FIR के दिए आदेश
Oct 31, 2024 17:13
Oct 31, 2024 17:13
बिना काम के निकासी का खुलासा
मगियांवा गांव में मनरेगा योजना के तहत कई कार्यों में गड़बड़ी की गई है। राम निवास के खेत से नहर पुलिया तक चकमार्ग का निर्माण दिखाकर 1,46,940 रुपये की निकासी की गई, जबकि धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ। इसी तरह नगला लोथू संपर्क मार्ग पर बिना किसी काम के 1,58,316 रुपये का भुगतान कर दिया गया। जांच में सामने आया कि कार्य की जो तस्वीरें प्रस्तुत की गईं, वे फर्जी थीं और किसी अन्य स्थान की थीं, जो इस घोटाले की गंभीरता को दर्शाती हैं।
अन्य विकास कार्यों में भी खामियां
गांव में अमृत सरोवर पर की गई इंटरलॉकिंग में भी कई खामियां पाई गईं। कई स्थानों पर इंटरलॉकिंग धंस चुकी है और झाड़ियों से ढकी हुई है। इसके अलावा, गांव में स्थापित सोलर लाइटें भी ज्यादातर खराब पाई गईं, जिससे अधूरे विकास कार्यों की स्थिति उजागर होती है। यह सब मिलकर इस बात की पुष्टि करता है कि मनरेगा योजना का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है और ग्रामीण विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है।
Also Read
31 Oct 2024 05:35 PM
अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों सहित विशेष स्थानों जैसे खादानों, स्टोन क्रशर, अनाथालयों, साप्ताहिक बाजारों, वृद्धाश्रमों, मदरसों, सब्जी मंडियों, जेलों, और मलिन बस्तियों में भी टीबी की जांच का काम किया गया। इन क्षेत्रों में कुशी नगर से 1,104, गोरखपुर से 414, एटा से 379,... और पढ़ें