पुरुष चिकित्सालय का निरीक्षण करने के बाद जिला अधिकारी जिला महिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने सीढ़ियों पर पान व पैकेट के थूक से गंदगी होने पर सीएमएस सुबोध कुमार को फटकार लगाई।
हरदोई के डीएम ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया : चारों तरफ मिली खामियां, गंदगी देखकर सीएमएस पर जताई नाराजगी
Aug 31, 2024 01:20
Aug 31, 2024 01:20
- जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन प्लांट, पार्किंग की समस्या आदि में मिली अव्यवस्था
- गंदगी देखकर प्रिंसिपल को तत्काल साफ-सफाई व व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश
मरीजों के लिए कुर्सी की व्यवस्था करने के निर्देश
इसके बाद जिलाधिकारी ने ओपीडी के मरीज पंजीकरण काउंटर व दवा वितरण काउंटर का निरीक्षण किया तथा मरीजों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की। उन्होंने चिकित्सकों को बाहर से दवा न लिखने के निर्देश दिए तथा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य देशदीपक आर्य व सीएमएस जेके वर्मा को हॉल में एसी लगवाने तथा पंजीकरण व दवा लेने आने वाले मरीजों के लिए कुर्सी या बेंच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
दंत व शल्य चिकित्सा कक्षों अटेंडेंट तैनात करने के निर्देश
दंत चिकित्सा एवं ऑपरेशन कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक तल पर एक अटेंडेंट की तैनाती की जाए जो मरीजों के बैठने आदि की व्यवस्था को देखेगा तथा किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल सीएमएस को सूचित करेगा। यहां से निकलकर उन्होंने एक्सरे काउंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि एक्सरे कराने आने वाले मरीजों को उनके सीरियल नंबर की पर्ची दी जाए। उसी सीरियल नंबर के अनुसार उनका एक्सरे किया जाए, ताकि मरीजों को अनावश्यक कतार में न लगना पड़े। इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन आईपीडी भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राचार्य को जल्द भवन का हैंडओवर लेकर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
जल जमाव को लेकर सीएमएस को लगाई कड़ी फटकार
इमरजेंसी व पीकू वार्ड के मध्य जल जमाव देखकर उन्होंने सीएमएस को कड़ी फटकार लगाई तथा तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। पंजीकरण व दवा वितरण केंद्र पर उन्होंने काउंटर बढ़वाने के निर्देश दिए। यहां पर उन्होंने कूलर व वाटर कूलर की व्यवस्था करने को कहा।
महिला चिकित्सालय में चारों तरफ मिली गंदगी ही गंदगी
पुरुष चिकित्सालय के निरीक्षण के बाद जिला महिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां सीढ़ियों पर पान व पुड़िया की पीक से होने वाली गंदगी को लेकर सीएमएस सुबोध कुमार को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि तत्काल सफाई कराई जाए तथा दीवारों पर न थूकने व थूकने पर जुर्माना लगने का संदेश अंकित कराया जाए। अंत में जिलाधिकारी एनआरसी पहुंचे, जहां उन्होंने भर्ती सैम व मैम बच्चों के अभिभावकों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को चार्ट के अनुसार पोषाहार उपलब्ध कराया जाए। अधिक कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read
23 Nov 2024 07:00 AM
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होगी। 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें