हरदोई में वन विभाग की सख्त कार्रवाई : बेनीगंज में हो रहा था अवैध कटान, लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली सीज, पांच आरोपी गिरफ्तार

बेनीगंज में हो रहा था अवैध कटान, लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली सीज, पांच आरोपी गिरफ्तार
UPT | बरामद लकड़ी

Dec 08, 2024 16:43

अवैध कटाई के खिलाफ एक कार्रवाई में, हरदोई वन विभाग ने भिथरिया और दखोना गांवों में अचानक छापेमारी के दौरान दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Dec 08, 2024 16:43

Short Highlights
  • भारी मात्रा में काटी गई लकड़ी वन विभाग ने की बरामद 
  • ट्रक और हाइड्रा के कागजात सही पाए जाने पर उन्हें छोड़ दिया गया
  • आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कछौना वन रेंज द्वारा अवैध कटान के खिलाफ की गई छापेमारी में लकड़ी से भरे एक ट्रक, एक हाइड्रा और दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े गए। साथ ही अवैध कटान में लिप्त पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। लकड़ी से भरे दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को रेंज परिसर में लाकर सीज कर दिया गया, जबकि ट्रक और हाइड्रा के कागजात सही पाए जाने पर उसे छोड़ दिया गया और आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई।

कटान करते समय वन विभाग की छापेमारी 
कोथावां सेक्शन के अंतर्गत हत्याहरण के निकट ग्राम भिथरिया में ठेकेदार माडल व लवकुश द्वारा प्रतिबंधित वृक्षों का अवैध कटान किया जा रहा था, जिन्हें प्रातः छापा मारकर पकड़ लिया गया। दोपहर में दूसरे अवैध कटान की सूचना प्राप्त हुई जो बेनीगंज अनुभाग के अंतर्गत गोमती नदी के किनारे स्थित ग्राम ढखौना का मामला था। पलिया लखनऊ मार्ग पर गश्त के दौरान एक ट्रक व एक हाइड्रा को पकड़कर रेंज परिसर में खड़ा कराया गया। कटान व परिवहन संबंधी कागजात सही पाए जाने पर उक्त ट्रक व हाइड्रा को छोड़ दिया गया। कार्रवाई में कुल 2 ट्रैक्टर ट्राली लकड़ी सहित सीज की गई तथा 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

छापेमारी के दौरान यह लोग रहे मौजूद 
छापेमारी में वन क्षेत्राधिकारी विनय सिंह जादौन, डिप्टी रेंजर सुशील कुमार, वन दरोगा सत्यम सिंह, वन रक्षक रोहित शर्मा, अशोक कुमार, राजेश श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

Also Read

बंटेंगे तो कटेंगे समेत सीएम योगी के इन बयानों की दुनिया भर में चर्चा, उपचुनाव में बने गेम चेंजर

26 Dec 2024 02:58 PM

लखनऊ Year Ender 2024 : बंटेंगे तो कटेंगे समेत सीएम योगी के इन बयानों की दुनिया भर में चर्चा, उपचुनाव में बने गेम चेंजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान सियासी गलियारों में गूंजते ही हलचल मच जाती है। साल 2024 में सीएम योगी ने कई जबर्दस्त बयान दिए। इन बयानों से एक तरफ विपक्ष को आईना दिखाया तो दूसरी तरफ आमजन के दिल में उनकी छवि और मजबूत हुई। और पढ़ें