उत्तर प्रदेश की हरदोई जिले में झांसी की घटना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। झांसी के मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (SNCU) में आग लगने की घटना में मासूम की मौतों और घायल होने के बाद...
झांसी घटना के बाद हरदोई स्वास्थ्य विभाग अलर्ट : महिला अस्पताल के SNCU का किया निरीक्षण, जारी किए निर्देश
Nov 16, 2024 17:15
Nov 16, 2024 17:15
- झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद हरदोई में अलर्ट
- जिला महिला अस्पताल के CMS ने SNCU का किया निरीक्षण
- CMS सुबोध कुमार द्वारा कर्मचारियों को दिए गए दिशा निर्देश
यह भी पढ़ें- झांसी मेडिकल कॉलेज में आग का तांडव : सवालों के घेरे में अस्पताल, एक्सपायरी डेट के थे आग बुझाने वाले सिलेंडर
SNCU का निरीक्षण कर जारी किए निर्देश
हरदोई के जिला महिला अस्पताल के CMS डॉक्टर सुबोध ने निरीक्षण कर जानकारी देते हुए बताया कि हरदोई के महिला अस्पताल में मासूम बच्चों का SNCU वार्ड स्थापित है। इस समय वार्ड में कुल 12 बच्चे भर्ती हैं। झांसी की घटना के बाद में हरदोई जिला अस्पताल में फायर वाल और ऑक्सीजन सिलेंडर आदि का निरीक्षण किया गया है। पूरे मामले में इस सेंसेटिव जोन को लेकर वहां मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं उन्होंने बताया कि समय-समय पर उनके द्वारा इस तरीके के निरीक्षण किए जाते रहते हैं। यह रूटीन चेकिंग में शामिल है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर के किसी भी तरीके का कोई भी समझौता नहीं किया जाता है। यहां मौजूद सभी कर्मचारी पूरी तरीके से प्रशिक्षित हैं और समय-समय पर उन्हें दिशा निर्देश जारी किए जाते रहते हैं।
झांसी की घटना के बाद हरकत में स्वास्थ्य महकमा
निरीक्षण के दौरान थोड़ी बहुत गंदगी के अलावा व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली हैं। कूड़े के डस्टबिन को छोड़कर वार्ड के अंदर साफ सफाई मिली। देखा जाए तो हरदोई के मेडिकल कॉलेज का अभी निर्माण चल रहा है, यहां पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त होने में अभी समय लग सकता है। लेकिन रियलिटी चेक के दौरान SNCU साफ सुथरा और सुविधापूर्ण था। आज ही फायर विभाग के द्वारा वहां मौजूद फायर वाल को चेक कर नया स्टीकर चिपकाए गया है।
Also Read
16 Nov 2024 09:38 PM
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शनिवार को प्राधिकरण में 'सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे' का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में सभी अनुभागों के अधिकारी और कर्मचारी अपनी लंबित फाइलों के साथ मीटिंग हॉल में उपस्थित हुए। और पढ़ें