Hardoi News : लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप, बाढ़ राहत के नाम पर घूसखोरी और किसानों से दुर्व्यवहार

लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप, बाढ़ राहत के नाम पर घूसखोरी और किसानों से दुर्व्यवहार
UPT | आरोप लगाते किसान

Oct 09, 2024 18:11

उत्तर प्रदेश के हरदोई के सवायजपुर तहसील के कटियारी क्षेत्र में रामगंगा नदी में आई भीषण बाढ़ से किसानों की सैकड़ों बीघा फसलें बर्बाद हो गईं। प्रशासन...

Oct 09, 2024 18:11

Short Highlights
  •  बाढ़ से किसानों की सैकड़ों बीघा फसलें बर्बाद।
  • प्रशासन द्वारा प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए किया जा रहा सर्वे।

 

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई के सवायजपुर तहसील के कटियारी क्षेत्र में रामगंगा नदी में आई भीषण बाढ़ से किसानों की सैकड़ों बीघा फसलें बर्बाद हो गईं। प्रशासन द्वारा प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए सर्वे किया जा रहा है, जिसमें घूसखोरी के गंभीर आरोप सामने आए हैं। किसानों का आरोप है कि जिनसे घूस ली जा रही है, उनका नाम सूची में जोड़ा जा रहा है, जबकि घूस न देने वालों का नाम जानबूझकर हटा दिया जाता है।
 
जूते से मारने की धमकी
बेडीजोर गांव के किसानों ने बीती 3 सितंबर को लेखपाल द्वारा 500-500 रुपये घूस मांगने की शिकायत तहसील पहुंचकर की थी, लेकिन शिकायत के बदले किसानों को राजस्व निरीक्षक द्वारा जूते से मारने की धमकी दी गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामला और तूल पकड़ गया। हालांकि, इस पर अभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए रिश्वत 
इसी बीच कटियारी क्षेत्र के बारामऊ दहेलिया गांव के किसान सत्य कुमार, छोटेलाल, गंगा सिंह, कुंवर रपाल, सत्यवती और छोटी बिटिया भी सवायजपुर तहसील पहुंचे। उनका आरोप है कि लेखपाल अरुण ने मुआवजा सूची में नाम शामिल करने के बदले 500 रुपये की मांग की, और असमर्थता जताने पर किसानों के साथ गाली-गलौज की और उन्हें भगा दिया।
 
मुख्यमंत्री से की गई मामले की शिकायत 
पीड़ित किसानों ने इस मामले की शिकायत स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री को फैक्स और ऑनलाइन माध्यम से भेजी है। किसानों का कहना है कि बाढ़ से हुई तबाही के बाद वे पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, ऐसे में घूसखोरी की ये घटनाएं उनकी परेशानियों को और बढ़ा रही हैं। अब देखना होगा कि उच्च अधिकारी इस मामले पर क्या कदम उठाते हैं।

Also Read

सीएम योगी बोले-'एनीमिया मुक्त-कुपोषण मुक्त भारत' के स्वप्न को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा निर्णय 

9 Oct 2024 10:02 PM

लखनऊ Lucknow News : सीएम योगी बोले-'एनीमिया मुक्त-कुपोषण मुक्त भारत' के स्वप्न को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा निर्णय 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट में लिखा कि शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर 'सुपोषित भारत-समृद्ध भारत' के संकल्प की सिद्धि को समर्पित इस निर्णय के लिए आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!  और पढ़ें