Hardoi News : आबकारी मंत्री ने अधिवक्ताओं को किया संबोधित, बोले- यह चुनाव राष्ट्रवादियों और राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ है

आबकारी मंत्री ने अधिवक्ताओं को किया संबोधित, बोले-  यह चुनाव राष्ट्रवादियों और राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ है
UPT | हरदोई में अधिवक्ताओं को आबकारी मंत्री ने किया संबोधित

May 10, 2024 19:49

हरदोई में मंत्री अग्रवाल ने कहा इस चुनाव में एक तरफ मोदी हैं जो भ्रष्टाचार, आतंकवाद को समाप्त करने और देश की सम्प्रभुता को अक्षूण्ण बनाये रखने के लिए लड़ाई लड़ रहे है। दूसरी तरफ वह लोग हैं जो तुष्टीकरण...

May 10, 2024 19:49

Short Highlights
  • आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने अधिवक्ताओं के साथ की बैठक 
  •  बीजेपी सांसद प्रत्याशी जयप्रकाश रावत भी रहे मौजूद
Hardoi News : उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी एवं मद्यनिषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने शुक्रवार को सांसद प्रत्याशी जयप्रकाश रावत के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के साथ बैठक की है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताकर मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की जोरदार वकालत की है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता न केवल प्रबुद्ध बल्कि समाज और राष्ट्र के उत्थान के प्रति जिम्मेदार होते हैं। इसलिए उन्हें इस चुनाव में अपनी जिम्मेदारी का निर्धारण भी करना होगा। अग्रवाल ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्रवादियों और राष्ट्र विरोधी ताकतों के बीच है।
 
विपक्षी पाकिस्तान का एजेंडा चला रहा है
हरदोई में मंत्री अग्रवाल ने कहा इस चुनाव में एक तरफ मोदी हैं जो भ्रष्टाचार, आतंकवाद को समाप्त करने और देश की सम्प्रभुता को अक्षूण्ण बनाये रखने के लिए लड़ाई लड़ रहे है। दूसरी तरफ वह लोग हैं जो तुष्टीकरण, आतंकवादियों की हिमायत करने के साथ-साथ पाकिस्तान के एजेण्डें को देश में लागू करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मोदी के नेतृत्व में देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा है। भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से मजबूत हो रही हैं। मोदी 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष उन्हें सत्ता से हटाकर विदेशी एजेण्डा लागू करने का प्रयास कर रहा है। ऐसे में समाज के अति प्रबुद्धवर्ग अधिवक्ताओं की देश के प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह खुद देश को मजबूत हाथों में सौपने के लिए आगे आये है। उन्होंने कहा कि यहां का अधिवक्ता समाज हमेशा देश की अखण्डता के लिए समर्पित रहा है। आज फिर एक बार उनके उसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत को भारी मतों से जिताने की अपील की है। 
 
बैठक के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रहे मौजूद
बैठक में प्रमुख रूप से अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कृष्ण दत्त शुक्ला ’टुल्लू बाबू’ महेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह गौर, अमलेन्द्र नाथ मिश्र ‘मान्टी बाबू’, राम मंत्री औतार शुक्ल, अशोक कुमार द्विवेदी कर्मवीर सिंह चौहान, विपिन सिंह, उदयवीर सिंह, आदर्श पाण्डेय, महेन्द्र नाथ गुप्ता, हरिश्चन्द्र गुप्ता, एस0के0 अस्थाना, जितेन्द्र श्रीवास्तव, अविनाश मिश्र, विवेक सिन्हा, देवेन्द्र वर्मा आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

Also Read

यूपी में लखनऊ रीजन में सबसे ज्यादा बस हादसे, यहां हुईं सर्वाधिक मौतें, रिपोर्ट में खुलासा

8 Jan 2025 08:14 AM

लखनऊ UPSRTC : यूपी में लखनऊ रीजन में सबसे ज्यादा बस हादसे, यहां हुईं सर्वाधिक मौतें, रिपोर्ट में खुलासा

रिपोर्ट में यह सामने आया कि पूरे प्रदेश में 623 बस हादसों में कुल 411 लोगों की जान गई और 624 यात्री घायल हुए। ये हादसे रोडवेज बसों की संचालन व्यवस्था और ड्राइविंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल खड़े करते हैं। और पढ़ें