Hardoi News :  स्पोर्ट स्टेडियम में कल होगी कस्तूबा विद्यालय की खेलकूद प्रतियोगिता, डीएम ने जारी किए निर्देश

स्पोर्ट स्टेडियम में कल होगी कस्तूबा विद्यालय की खेलकूद  प्रतियोगिता, डीएम ने जारी किए निर्देश
UPT | जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह।

Nov 18, 2024 18:17

हरदोई जिले के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा है कि भारत सरकार की योजना बेटी-बचाओं, बेटी पढ़ाओं के तहत मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत....

Nov 18, 2024 18:17

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा है कि भारत सरकार की योजना बेटी-बचाओं, बेटी पढ़ाओं के तहत मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत समस्त कस्तूबा विद्यालय की 10-10 सीनियर कुल 200 बालिकाओ के मध्य ‘‘वीरांगना दिवस‘‘ के अवसर पर एक दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता ‘‘हम में है दम‘‘ के तहत दौड़, लम्बी कूद, चक्का एवं गोला फेक, रिले रेस, रस्सा कसी, खो-खो, कबड्डी आदि खेलों के आयोजन 19 नवम्बर 2024 को स्पोर्ट स्टेडियम में प्रातः 08 बजे से किये जायेंगे।
 
डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी जिम्मेदारी
खेलों के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा है कि स्टेडियम मे समय पर बालिकाओं एवं शिक्षकों आदि की उपस्थित सुनिश्चित कराये तथा सीएमओ से कहा है कि कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सक व एम्बुलेस की व्यवस्था करायें और ईओ नगर पालिको को साफ-सफाई, शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था के निर्देश देने के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी कमो प्रतिभागियों के जलपान, भोजन, पुरस्कार तथा स्पोर्ट किट आदि व्यवस्था कराने के निर्देश दिये है।

ये भी पढ़ें : कुंदरकी में चंद्रशेखर आजाद को नहीं मिली जनसभा की इजाजत : सरकार पर तानाशाही का लगाया आरोप, कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी
 
बेटियों को आगे बढ़ाना सरकार का मिशन 
हरदोई के जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि इन खेलों का मकसद हमारी बेटियों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को आगे बढ़ाना है यह कार्यक्रम इसी उद्देश्य के तहत किया जा रहा है उन्होंने कहा कि एक सशक्त समाज की संरचना एक मजबूत बेटी के बिना नहीं हो सकती है खेलों के माध्यम से हम एक स्वस्थ समाज की संरचना कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : मेला प्राधिकरण ने सहमति से बांटी अखाड़ों की जमीन, संतो ने संतुष्ट होकर किया स्वीकार

Also Read

अस्पताल कर्मचारियों ने सीखा आपातकालीन स्थिति से निपटने के गुर

18 Nov 2024 10:50 PM

लखनऊ केजीएमयू में अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण सत्र : अस्पताल कर्मचारियों ने सीखा आपातकालीन स्थिति से निपटने के गुर

नर्सिंग ऑफिसर प्रवीण कुमावत ने बताया कि केजीएमयू में समय-समय पर अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह प्रशिक्षण सभी कर्मचारियों, चाहे वे उच्च पदस्थ अधिकारी हों या निचले स्तर के कर्मचारी, सभी के लिए अनिवार्य है। और पढ़ें