उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री और हरदोई जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर हरदोई पहुंचे प्रभारी मंत्री असीम अरुण
असीम अरुण में हरदोई में समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव पर बोला हमला
इसी परंपरा से उभकर 2017 में जनता ने इन्हें सत्ता से बाहर किया था
Hardoi News : उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री और हरदोई जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक प्रदर्शनी और ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया। जिसमें उन्होंने खुद भी ब्लड डोनेट किया। इस मौके पर उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नवाब ब्रांड ऑफ क्राइम और नवाब ब्रांड आफ पॉलिटिक्स नहीं चलने वाली है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी के खात्मे पर काम कर रहे है वही वो अखिलेश यादव के एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फ़ोर्स बताने वाले बयान पर बचते हुए नजर आए तो वहीं उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि अपराधियों को बढ़ावा देने की समाजवादी पार्टी की पुरानी परंपरा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा जिलों के प्रभारी मंत्री बदले जाने के बाद असीम अरुण आज पहले बार हरदोई पहुंचे थे
हरदोई पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से जब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के कन्नौज के नेता नबाब सिंह यादव को लेकर दिए गए ब्यान की कुछ भाजपा नेता उन्हें बचा रहे हैं कुछ फंसा रहे हैं पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, आज प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर हम सब एकत्रित हैं और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। मुझे भी रक्तदान करने का अवसर मिला हमारा टारगेट है कि हम लोग 100 यूनिट कम से कम पूरी करें और मुझे विश्वास है कि हम लोग टारगेट से आगे बढ़ेंगे कन्नौज में नवाब सिंह यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख समाजवादी पार्टी के नेता जिनका मिनी सीएम कहा जाता था उनके विरुद्ध एक आरोप लगा मुझे इस बात की संतुष्टि है कि पुलिस ने बहुत तेज कार्रवाई की और जैसा नया कानून मोदी जी ने बनाया है उसे पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी की गई। डीएनए मैच कराया गया और अब पुलिस एक-आधा दिन के अंदर चार्जसीट करने को तैयार है ऐसे सभी अपराधी जिनके मन में कोई भ्रम है वह याद रखेंगे कि योगी जी की सरकार है यह अखिलेश यादव की सरकार नहीं है। कोई भी अपराधी यहां पर बचेगा नहीं, चाहे वह मिनी सीएम नवाब सिंह हो चाहे जो हो नवाब ब्रांड ऑफ क्राइम, नवाब ब्रांड ऑफ पॉलिटिक्स इसके खिलाफ योगी जी काम कर रहे हैं और ऐसे किसी भी अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा मुझे पूरा विश्वास है। पुलिस इसमें जल्दी ही चार्जशीट करेगी और फास्ट्रेक कोर्ट में लाकर के जल्द से जल्द सजा कराई जाएगी।
हरदोई पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से जब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फ़ोर्स बताने वाले ब्यान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा - अखिलेश और समाजवादी पार्टी की पुरानी परंपरा रही अपराधियों को बढ़ावा देने की। और उनकी परंपरा रही लड़के हैं गलती हो जाती है और इसी बात से परेशान होकर के ऊब करके सजा देने के लिए 2017 में समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के नागरिकों ने बाहर किया। योगी जी को अपना आशीर्वाद दिया। 2022 में कानून व्यवस्था को ठीक किया और सारे अच्छे काम किया उसके लिए आशीर्वाद दिया। आज अखिलेश यादव जो राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं वह ना तो प्रदेश के लिए अच्छा है ना उनके स्वयं के लिए अच्छा है। उत्तर प्रदेश के सभी लोग चाहते हैं कि कानून व्यवस्था जैसी योगी जी ने बनाकर दी है वैसे ही रहे जैसे समाजवादी पार्टी के समय में थी वैसे किसी को पसंद नहीं और आने वाले समय में मुझे पूरा विश्वास है कि जैसे अपराध के ऊपर निर्णायक कार्रवाई हुई है। योगी जी ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ उसी सख्ती के साथ काम को आगे बढ़ाया है और आने वाले समय में हर लेवल के भ्रष्टाचार को भी अमूल चुल नष्ट किया जाएगा।
हरदोई पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से जब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फ़ोर्स बताने वाले ब्यान पर बृजलाल की प्रतिक्रिया पर दुबारा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- देखिए मैं हर एक बात पर प्रतिक्रिया दूं ऐसा संभव नहीं है आप जो कार्यक्रम है उसे पर सवाल पूछे पूरी दुनिया में बहुत कुछ लोग बोल रहे हैं हर पर प्रतिक्रिया मै दूं ऐसी अनिवार्यता नहीं है
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होगी। 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें