हिंदू नेता से किसान बने अभिषेक ने छुए नए आयाम : प्राकृतिक खेती से शुरू किया कारोबार, अब है 16 करोड़ रुपये का टर्नओवर

प्राकृतिक खेती से शुरू किया कारोबार, अब है 16 करोड़ रुपये का टर्नओवर
UPT | खेतों में काम करते उन्नतशील किसान अभिषेक द्विवेदी

Dec 07, 2024 16:38

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक युवा किसान की कहानी दिल को छू लेने वाली है। यह युवक जो पहले एक हिंदू नेता के रूप में समाज सेवा में सक्रिय था, अब खेती के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुका है...

Dec 07, 2024 16:38

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक युवा किसान की कहानी दिल को छू लेने वाली है। यह युवक जो पहले एक हिंदू नेता के रूप में समाज सेवा में सक्रिय था, अब खेती के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुका है। इस युवा ने खेती में अपनी लगन और मेहनत से न केवल अपने जीवन को बदल लिया, बल्कि वह अब एक कृषि आधारित वेबसाइट भी चला रहा है और अपनी फर्म के सीईओ के रूप में 16 करोड़ रुपये सालाना का टर्नओवर कर रहे हैं।

ऐसे की शुरूआत
हरदोई के निवासी अभिषेक द्विवेदी ने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद समाज सेवा में जुट गए। उन्होंने हिंदुत्व से जुड़ी गतिविधियों में अपनी रुचि दिखाई और एक हिंदू नेता के रूप में सामाजिक कार्य किया। हालांकि समय के साथ उन्होंने महसूस किया कि उनका भविष्य खेती में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम से प्रेरित होकर उन्होंने खेती की शुरुआत की और आज वह अपने खेतों में गौ आधारित प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। अभिषेक अपने खेतों में लौकी, तुरई, भिंडी, कद्दू, टमाटर, बंद गोभी जैसी कई सब्जियां उगाते हैं, जबकि सर्दियों में गाजर, मूली, शलजम, और चुकंदर भी उगाते हैं। उनकी खेती पूरी तरह से प्राकृतिक होती है और बाजार में इन फसलों की मांग बहुत अधिक है। उनका कहना है कि प्राकृतिक खेती से उत्पादित फसलें बाजार में उच्च मूल्य पर बिकती हैं, जो अन्य फसलों के मुकाबले कहीं बेहतर होती हैं।

कृषि वेबसाइट और फर्म का संचालन
अभिषेक ने कृषि से संबंधित एक वेबसाइट "हरदोई नेचुरल फार्म्स" शुरू की है जहां वह गाय का घी, अचार, मस्टर्ड ऑयल, शहद आदि उत्पाद बेचते हैं। ये सभी उत्पाद पूरी तरह से शुद्ध और प्राकृतिक होते हैं, जिनमें रासायनिक खादों का कोई इस्तेमाल नहीं होता। वह किसानों को चौपाल के माध्यम से जागरूक भी करते हैं और अच्छे बीज उपलब्ध कराते हैं। सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ लेकर वह अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ाने के बारे में भी सोच रहे हैं।



16 करोड़ रुपये का है सालाना टर्नओवर
अभिषेक द्विवेदी का कहना है कि खेती केवल एक व्यवसाय नहीं, बल्कि एक जुनून है। यदि इसे पूरी लगन से किया जाए तो यह बेहद लाभकारी हो सकता है। उनका टर्नओवर सालाना 16 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है और वह इस व्यवसाय को और भी बड़े पैमाने पर विस्तार देने का सोच रहे हैं।

अन्य किसानों के लिए बने प्रेरणा
हरदोई के उप कृषि निदेशक नंदकिशोर के अनुसार अभिषेक की मेहनत और समर्पण ने उसे उन्नतशील किसान बना दिया है, जो अब जिले का नाम प्रदेश और देश में रोशन कर रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र की टीमें नियमित रूप से उनके फार्म का निरीक्षण करती हैं और उन्हें और बेहतर खेती के लिए सुझाव देती हैं। सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अभिषेक जैसे किसान लाभान्वित हो रहे हैं, जो देश के भविष्य को संवारने में मदद कर रहे हैं।

Also Read

मालिनी अवस्थी सजायेंगी सुरों की महफिल, पं. हरि प्रसाद चौरसिया बिखेरेंगें बांसुरी की स्वर लहरियां

23 Jan 2025 03:54 PM

लखनऊ जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव शुक्रवार से : मालिनी अवस्थी सजायेंगी सुरों की महफिल, पं. हरि प्रसाद चौरसिया बिखेरेंगें बांसुरी की स्वर लहरियां

राजधानी में शुक्रवार से दो दिवसीय जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव शुरू हो रहा है। इसमें संगीत के श्रंगार से साहित्य का संसार सजेगा। और पढ़ें