हरदोई में सड़क हादसा : सवारियों से भरा ऑटो बाइक से टकराकर पलटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सवारियों से भरा ऑटो बाइक से टकराकर पलटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
UPT | सीसीटीवी में कैद दुर्घटना

Dec 08, 2024 01:41

हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार ऑटो और बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो पलट गया इसमें कई लोग घायल हो गए...

Dec 08, 2024 01:41

Hardoi News : हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार ऑटो और बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो पलट गया इसमें कई लोग घायल हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें दिख रहा है  कि सवारियों से भरा ऑटो बाइक से टकराता हुआ पलट गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया। 

बाइक से टकराकर ऑटो पलटा
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में मयंक और प्रियांश को प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं मिली है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो की रफ्तार तेज होने की वजह से बाइक से टकराने के बाद वह पलट गया। 



पिछले माह मल्लावां क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे
इससे पहले पिछले महीने मल्लावां क्षेत्र में दो भीषण सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं। जिनमें 16 लोग मारे गए थे। इन दुर्घटनाओं ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की गंभीर स्थिति को उजागर किया है। प्रशासन और पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन की चेतावनी देने के बावजूद इस तरह के हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मल्लावां थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read

बंटेंगे तो कटेंगे समेत सीएम योगी के इन बयानों की दुनिया भर में चर्चा, उपचुनाव में बने गेम चेंजर

26 Dec 2024 02:58 PM

लखनऊ Year Ender 2024 : बंटेंगे तो कटेंगे समेत सीएम योगी के इन बयानों की दुनिया भर में चर्चा, उपचुनाव में बने गेम चेंजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान सियासी गलियारों में गूंजते ही हलचल मच जाती है। साल 2024 में सीएम योगी ने कई जबर्दस्त बयान दिए। इन बयानों से एक तरफ विपक्ष को आईना दिखाया तो दूसरी तरफ आमजन के दिल में उनकी छवि और मजबूत हुई। और पढ़ें