हरदोई में सड़क हादसा : सवारियों से भरा ऑटो बाइक से टकराकर पलटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सवारियों से भरा ऑटो बाइक से टकराकर पलटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
UPT | सीसीटीवी में कैद दुर्घटना

Dec 08, 2024 01:41

हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार ऑटो और बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो पलट गया इसमें कई लोग घायल हो गए...

Dec 08, 2024 01:41

Hardoi News : हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार ऑटो और बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो पलट गया इसमें कई लोग घायल हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें दिख रहा है  कि सवारियों से भरा ऑटो बाइक से टकराता हुआ पलट गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया। 

बाइक से टकराकर ऑटो पलटा
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में मयंक और प्रियांश को प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं मिली है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो की रफ्तार तेज होने की वजह से बाइक से टकराने के बाद वह पलट गया। 



पिछले माह मल्लावां क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे
इससे पहले पिछले महीने मल्लावां क्षेत्र में दो भीषण सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं। जिनमें 16 लोग मारे गए थे। इन दुर्घटनाओं ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की गंभीर स्थिति को उजागर किया है। प्रशासन और पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन की चेतावनी देने के बावजूद इस तरह के हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मल्लावां थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read

मालिनी अवस्थी सजायेंगी सुरों की महफिल, पं. हरि प्रसाद चौरसिया बिखेरेंगें बांसुरी की स्वर लहरियां

23 Jan 2025 03:54 PM

लखनऊ जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव शुक्रवार से : मालिनी अवस्थी सजायेंगी सुरों की महफिल, पं. हरि प्रसाद चौरसिया बिखेरेंगें बांसुरी की स्वर लहरियां

राजधानी में शुक्रवार से दो दिवसीय जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव शुरू हो रहा है। इसमें संगीत के श्रंगार से साहित्य का संसार सजेगा। और पढ़ें