Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कोतवाली कछौना के अंतर्गत कस्बे के रतन सिंह मार्केट के सामने पैदल जा रहे बुजुर्ग मजदूर की नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार युवकों ने टक्कर मार दी। गंभीर अवस्था में राहगीरों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
नशे में धुत थे मोटरसाइकिल सवार युवक
हरदोई के कस्बा कछौना के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी राज बहादुर पुत्र नारायण उम्र लगभग 70 वर्ष पैदल जा रहे बुजुर्ग को पीछे से मोटरसाइकिल सवार युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार युवक नशे में धुत थे। जोरदार टक्कर से बुजुर्ग के सिर में गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने घायल बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।
कस्बे में तेज गति व स्टंट करने वाले मोटरसाइकिल चालकों और ई-रिक्शा चालकों के बेतरतीब तरीके से चलने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है जिसका खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ रहा है। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कस्बे में स्टेशन मार्ग के दोनों तरफ नाला के आगे पटरी पर सब्जी विक्रेताओं, फल विक्रेताओं, ठेला, गुमटी व कई भवन स्वामी निर्माण सामग्री का ढेर लगा रखे हैं जिसके कारण हमेशा स्टेशन रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है, वहीं ई रिक्शा चालक भी कोई भी निर्धारित स्थान पर अपना वाहन नहीं खड़ा करते हैं। रेलवे फाटक के आसपास बेतरतीब खड़े ई रिक्शा भी दुर्घटनाओं का सबब बनते हैं।