हरदोई में सपा का प्रदर्शन : नगर पालिका के खिलाफ निकाला विरोध मार्च, डीएम को सौंपा ज्ञापन

नगर पालिका के खिलाफ निकाला विरोध मार्च, डीएम को सौंपा ज्ञापन
UPT | सपा का प्रदर्शन

Sep 14, 2024 13:55

पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने हाल ही में भाजपा सरकार द्वारा व्यापारियों पर किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ एक पैदल मार्च का आयोजन किया...

Sep 14, 2024 13:55

Short Highlights
  • समाजवादी पार्टी ने नगर पालिका का किया विरोध
  • जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
  • अतिक्रमण हटाओ अभियान में भेदभाव का लगाया आरोप
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने हाल ही में भाजपा सरकार द्वारा व्यापारियों पर किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ एक पैदल मार्च का आयोजन किया। इस मार्च में गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं और व्यापारियों के साथ मिलकर अपने निवास स्थान शिवनाथ नगर से शुरुआत की और बिलग्राम चुंगी, बड़ा चौराहा, नुमाइश चौराहा, घंटाघर रोड होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें व्यापारियों की समस्याओं को उठाया गया।
 
व्यापारियों के उत्पीड़न को बंद करने की मांग
ज्ञापन में रामज्ञान गुप्ता ने हरदोई शहर के व्यापारियों के उत्पीड़न को बंद करने की मांग की है। उन्होंने शहर के रेहड़ी पटरी दुकानदारों के लिए उचित दुकानों की जगह आवंटित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके साथ ही, उन्होंने शहर की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत कराने, अमृत योजना के तहत पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने, नालों और नालियों की सफाई कराने की मांग की। रामज्ञान गुप्ता ने नालों से पानी निकालने के लिए तालाब खुदवाने और नालों को उससे जोड़ने का भी सुझाव दिया।

 
सड़क की मरम्मत करने की मांग
रामज्ञान गुप्ता ने शहर में कई जर्जर स्थानों के निर्माण की भी मांग की। उन्होंने विशेष रूप से आर-आर इंटर कॉलेज के सामने की सड़क की मरम्मत, सांडी रोड स्थित श्मशान घाट जाने वाले मार्ग की मरम्मत और चौड़ीकरण, रेलवे गंज स्थित अरुणा पार्क के टूटे हुए गेट की मरम्मत की मांग की। इसके अलावा, उन्होंने शहर में बढ़ रहे ट्रैफिक जाम को समाप्त करने, जर्जर बिजली ट्रांसफार्मरों को तुरंत बदलने, रुके हुए विकास कार्यों को फिर से शुरू करने, ई-रिक्शा के अवैध चालान और सीज पर रोक लगाने की अपील की।
 
सामान्य नागरिकों के साथ भेदभाव का लगाया आरोप
अतिक्रमण हटाने के अभियान के संबंध में, रामज्ञान गुप्ता ने आरोप लगाया कि अभियान में विशेष चहेते और प्रभावशाली लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है, जबकि सामान्य नागरिकों और व्यापारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने इस भेदभाव को समाप्त करने और सभी के साथ समान व्यवहार सुनिश्चित करने की मांग की। 
 
प्रदर्शन में मौजूद रहे सैकड़ों लोग
प्रदर्शन के दौरान समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव पंकज यादव, समाजवादी बाबा वाहिनी के जिला अध्यक्ष संतोष वर्मा, राजीव यादव फौजी, सपा नेता नवीन यादव, सपा नेता गंधर्व यादव, विधानसभा अध्यक्ष संतोष वर्मा, हारुफ अली, आशीष वर्मा, शिव यादव, रामप्रकाश वर्मा, सोनू गुप्ता, अभिषेक यादव, सौरव यादव, अनुराग, मनोज गुप्ता, शिवम गुप्ता, दीपक गुप्ता, मोहित गुप्ता, राम वाल्मीकि, अनिल बाल्मिक, सरबजीत, रामबाबू, गुड्डू, रामू राठौर, सियाराम, आलोक, रवि, अंकित कश्यप, सर्वेश पाल, राकेश पाल, अजय पाल, महेंद्र पाल, सुमित पाल, जीतू गुप्ता, सचिन गुप्ता, अखिलेश पाल, दुर्गेश यादव आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे। इन लोगों ने रामज्ञान गुप्ता की मांगों का समर्थन किया।

ये भी पढ़ें- जिले में महायोजना को मंजूरी : जमीन के इस्तेमाल के लिए लागू हुआ नया नियम, बदलेगी शहर की सूरत

Also Read

अचानक पहुंची नगर निगम की टीम, इस बात पर की कार्रवाई

15 Jan 2025 05:42 PM

लखनऊ लखनऊ के फेमस 'शर्मा चाय' वाले पर जुर्माना : अचानक पहुंची नगर निगम की टीम, इस बात पर की कार्रवाई

नगर निगम की टीम ने बुधवार को नोवेल्टी चौराहा, लालबाग और नगर निगम मुख्यालय के आसपास बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। और पढ़ें