Hardoi News : सपा प्रवक्ता की टिप्पणी से सर्वसमाज में आक्रोश, सुरसा थाने में मुकदमा दर्ज, कार्रवाई की मांग की

सपा प्रवक्ता की टिप्पणी से सर्वसमाज में आक्रोश, सुरसा थाने में मुकदमा दर्ज, कार्रवाई की मांग की
UPT | ज्ञापन सौंपते पदाधिकारी

Dec 31, 2024 01:02

हरदोई में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा जीतू द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर की गई विवादित टिप्पणी के कारण सर्वसमाज में भारी आक्रोश व्याप्त....

Dec 31, 2024 01:02

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा जीतू द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर की गई विवादित टिप्पणी के कारण सर्वसमाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस टिप्पणी में उन्होंने मंदिर के पुजारियों को लेकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया, जिससे ब्राह्मण समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ समस्त सनातनियों की भावनाओं को आहत किया है। इस विवाद को लेकर सुरसा के क्षत्रिय, ब्राह्मण और वैश्य समाज के कार्यकर्ताओं ने सुरसा थाने में प्रदर्शन किया और सपा प्रवक्ता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। 
 
सपा प्रवक्ता पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
सभी ने थाना प्रभारी कृष्णबली सिंह को ज्ञापन सौंपा और सपा प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष सुरसा श्यामजी मिश्र ने कहा कि जो ये अभद्र टिप्पणी ब्राह्मण समाज पर की गई उससे समस्त समाज बेहद आक्रोशित है उन्होंने थाना प्रभारी से तत्काल कार्यवाही करने की मांग की। मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मुकेश अवस्थी ने कहा कि सपा प्रवक्ता की टिप्पणी न केवल पुजारियों बल्कि पूरे ब्राह्मण समाज का अपमान है। पूर्व प्रधान खजुरहरा संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर जीतू वर्मा को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ये अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। ब्राह्मण के साथ क्षत्रिय समाज कंधे से कंधा मिलाए खड़ा है अगर जरूरत पड़ी तो क्षत्रिय समाज सड़कों पर उतरने में कोई गुरेज नहीं करेगा। पुरुषोत्तम सिंह ने कहा ब्राह्मण हमेशा से पूजनीय रहा और इस समाज ने दिशा और दशा बदलने का काम किया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द इस मामले में कानूनी कार्यवाही नहीं की गई, तो ब्राह्मण समाज के साथ क्षत्रिय समाज भी बड़ा आंदोलन करेगा। थाना प्रभारी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
यह लोग रहे मौजूद 
इस मौके पर श्रवण पांडेय, रविन्द्र मिश्र गुड्डन, नीतू मिश्र, नृपेंद्र मिश्र, नीरज, कृष्ण गोपाल अवस्थी, रोहित सिंह, उपेंद्र मिश्र, प्रेम नारायण सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : सुरक्षित महाकुंभ : प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ के लिए एंट्री और एग्जिट के रास्ते होंगे अलग, होगी सुविधा

Also Read

यूपी में 1240 रैन बसेरे विकसित, तीन लाख से अधिक कंबल जरूरतमंदों को वितरित

4 Jan 2025 04:35 PM

लखनऊ ठंड में हर जरूरतमंद के लिए सहारा : यूपी में 1240 रैन बसेरे विकसित, तीन लाख से अधिक कंबल जरूरतमंदों को वितरित

रैन बसेरों में महिलाओं की सुरक्षा और उनकी आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी गई है। यहां पर्याप्त रोशनी, स्वच्छता और गर्माहट के लिए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा, कंट्रोल रूम से रैन बसेरों की मॉनिटरिंग तकनीकी साधनों के माध्यम से की जा रही है। और पढ़ें