सुरक्षित महाकुंभ : प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ के लिए एंट्री और एग्जिट के रास्ते होंगे अलग, होगी सुविधा

प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ के लिए एंट्री और एग्जिट के रास्ते होंगे अलग, होगी सुविधा
UPT | प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ के लिए एंट्री और एग्जिट के रास्ते होंगे अलग

Dec 30, 2024 17:23

महाकुंभ के आयोजन की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं।इसमें रेलवे का अहम योगदान रहेगा। खासकर मुख्य स्नान पर्वों के दिन आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज रेलवे मंडल ...

Dec 30, 2024 17:23

Prayagraj News : महाकुंभ के आयोजन की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं।इसमें रेलवे का अहम योगदान रहेगा। खासकर मुख्य स्नान पर्वों के दिन आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज रेलवे मंडल ने सभी प्रमुख स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट के अलग-अलग रास्ते तय किए हैं। इसका मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की अफरा-तफरी से बचाना और उनकी यात्रा को सुगम बनाना है।

मुख्य स्नान पर्वों के दिन श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग रास्ते
महाकुंभ के मुख्य स्नान पर्वों जैसे मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा के दिन प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या की उम्मीद है। अनुमान के अनुसार महाकुंभ के दौरान लगभग 45 करोड़ श्रद्धालु आएंगे जिनमें से 10 करोड़ के करीब श्रद्धालु ट्रेन से प्रयागराज पहुंचेंगे। ऐसे में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और उनकी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज रेल मण्डल ने एंट्री और एग्जिट के लिए एक विशेष योजना बनाई है।



ऐसी की गई है व्यवस्था
प्रयागराज जंक्शन पर एंट्री केवल सिटी साइड, प्लेटफॉर्म नंबर 1 से होगी, जबकि निकासी सिविल लाइंस साइड से होगी। अनारक्षित यात्री अपने गंतव्य के अनुसार आश्रय स्थलों की तरफ निर्देशित किए जाएंगे। वहीं, जिनके पास पहले से रिजर्वेशन होगा उन्हें अलग से प्रवेश दिया जाएगा। अन्य स्टेशनों जैसे नैनी जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारगंज, रामबाग और प्रयाग संगम पर भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है। ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके।

आश्रय स्थल और टिकट व्यवस्था
प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों पर 3000 से 4000 श्रद्धालुओं के रुकने के लिए आश्रय स्थल बनाए गए हैं। इन स्थलों पर श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य स्टेशन के अनुसार अलग-अलग कलर कोड के तहत रुकवाया जाएगा। अनारक्षित यात्रियों के लिए टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग की व्यवस्था होगी, जबकि आरक्षित यात्रियों को उनकी ट्रेन के 30 मिनट पहले प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी जाएगी। इस पूरे प्रबंधन का उद्देश्य महाकुंभ के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचना और श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाना है।

महाकुंभ में सरकार का फोकस
महाकुंभ को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से तैयारियां की जा रही हैं। रेलवे विभाग द्वारा 3000 मेला स्पेशल ट्रेनों के साथ लगभग 13000 ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी। इन ट्रेनों के माध्यम से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को संभालने का प्रयास किया जा रहा है। प्रयागराज रेलवे मंडल ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए इस योजना को तैयार किया है। इन सभी उपायों के साथ प्रयागराज रेलवे मंडल का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित, आरामदायक और सुव्यवस्थित यात्रा प्रदान करना है।

Also Read

हाईकोर्ट में DGP और गृह सचिव ने दिया जवाब, पुलिस मुख्यालय में तैनात है महिला अधिकारी

4 Jan 2025 10:50 PM

प्रयागराज 'IPS इल्मा ने खुद पत्र लिखकर मांगा था ट्रांसफर ' : हाईकोर्ट में DGP और गृह सचिव ने दिया जवाब, पुलिस मुख्यालय में तैनात है महिला अधिकारी

हिमाचल हाईकोर्ट में शनिवार को एसपी बद्दी इल्मा अफरोज की तत्काल नियुक्ति के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट में राज्य के गृह सचिव और डीजीपी ने एडवोकेट जनरल के माध्यम से जवाब पेश किया... और पढ़ें