हरदोई में वीरांगना दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिता : डीएम ने दिखाई हरी झंडी, विजयी प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार

डीएम ने दिखाई हरी झंडी, विजयी प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार
UPT | पुरस्कार वितरित करते जिलाधिकारी

Nov 19, 2024 20:48

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं वार्षिक कार्य योजना 2024-25 के अनुसार मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत जनपद हरदोई के समस्त कस्तूरबा गाँधी विद्यालय की छात्राओं ने आज वीरांगना दिवस के अवसर पर आज एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हरदोई की स्पोर्ट स्टेडियम में किया गया....

Nov 19, 2024 20:48

Short Highlights

 

 

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन और वार्षिक कार्य योजना 2024-25 के अनुसार, मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने वीरांगना दिवस के मौके पर एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह कार्यक्रम हरदोई के स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न खेलों में भाग लिया और महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में अपने उत्साह और उमंग का प्रदर्शन किया।

जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का किया शुभारंभ 
प्रतियोगिता का उदघाटन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। प्रतियोगिता की थीम ‘‘हम में है दम‘‘ थी। इसमें 100 मीटर, 200 मीटर, और 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इसके साथ ही लम्बी कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक, रिले रेस,रस्सा कस्सी, खो-खो, कबड्डी आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर खेलकूद प्रतियोगिता का औपचारिक उदघाटन किया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने महिला सुरक्षा की शपथ पर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। खेल प्रतियोगिता के समापन के उपरांत जिलाधिकारी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व मेडल वितरित किये। पुरस्कार में स्पोर्ट्स किट व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।



ये सभी रहे मौजूद
जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चियों की खेल प्रतिभा को निखारने का कार्य करेंगी। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम, वरिष्ठ सहायक सतीश कुमार, रामू जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी मंजू शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Also Read

पुलिस न बुर्का हटवा सकती है, न वोटर का आईकार्ड चेक कर सकती है

19 Nov 2024 11:48 PM

लखनऊ उपचुनाव से पहले निर्वाचन आयोग का बड़ा निर्देश : पुलिस न बुर्का हटवा सकती है, न वोटर का आईकार्ड चेक कर सकती है

यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए 20 नवंबर यानी बुधवार को होने वाली वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी (SP) की आपत्ति पर चुनाव आयोग का बड़ा निर्देश... और पढ़ें