May 22, 2024 19:56
https://uttarpradeshtimes.com/lucknow/hardoi/hardoi-parisha-tiwari-got-award-for-excellent-work-got-third-place-in-up-19609.html
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोलर फर्म संचालिका परिशा तिवारी को सोलर एनर्जी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। पीएम मोदी से प्रभावित होकर सोलर एनर्जी फर्म चलाने वाली परिशा ने सोलर एनर्जी के क्षेत्र में कम समय के अंदर ही काफी अच्छा कार्य किया है। जिसके चलते यह सम्मान पाने वाली पारिश तिवारी ने उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान भी प्राप्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने सोलर एनर्जी के क्षेत्र में आगे भी बड़ा कार्य करने की मंशा जाहिर की है।
सोलर एनर्जी को बढ़ावा देना मकसद
भारत में विद्युत बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधन से पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में सोलर एनर्जी दूसरे ईंधन को बचाने में कारगर साबित हो रही है। इसी क्षेत्र में हरदोई की रहने वाली परिशा तिवारी पिछले करीब 4 वर्षों से सोलर एनर्जी के क्षेत्र में काम कर रही हैं। इनका व्यापार करने के साथ-साथ पर्यावरण की भी रक्षा करना मुख्य उद्देश्य है। इसी को देखते हुए गुजरात के रहने वाले और सोलर के क्षेत्र में काफी समय से व्यापार कर रहे व्यापारी बंधुओ ने परिशा को सम्मानित किया है।
अमृत एनर्जी के एमडी ने किया सम्मानित
परिशा तिवारी को सम्मानित करने गुजरात से अमृत एनर्जी के एमडी अरविंद पटेल हरदोई पहुंचे। जहां अरविंद पटेल ने बताया कि हरदोई जिले में काफी समय से सोलर एनर्जी के क्षेत्र में काम कर रही परिशा तिवारी का इस क्षेत्र में बेहतरीन योगदान रहा है। इन्होंने सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के मामले में उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर एनर्जी के रीजनल हेड उदय प्रताप सिंह और एमडी अरविंद पटेल ने 1 लाख 20 हजार रुपए का चेक और प्रशस्ति पत्र परिशा को सम्मान के तौर पर दिया।
मोदी से प्रभावित होका चुना सोलर एनर्जी का क्षेत्र
हरदोई में सोलर एनर्जी के क्षेत्र में काम कर रही परिशा तिवारी ने बताया कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर सोलर एनर्जी के क्षेत्र में काम करना शुरू किया था। अब वह हरदोई समेत अन्य जिलों में भी कई तरीके से सोलर एनर्जी के क्षेत्र में काम कर रही हैं। इससे पर्यावरण की रक्षा तो होती ही है, साथ ही बिजली पर खर्च होने वाले पैसे को भी बचाया जा सकता है। हरदोई के काफी किसान इससे काफी धन भी कमा रहे हैं। वह इस क्षेत्र में अभी आगे और काम करना चाहती हैं। सम्मान देने के लिए उन्होंने गुजरात से आए व्यापारी बंधुओ का धन्यवाद भी दिया है।