मकर संक्रांति स्नान को लेकर हरदोई जिला प्रशासन गंगा के सभी तटों पर सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रख रहा है। इसी के चलते पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने राजघाट मेले और गंगा घाट का निरीक्षण किया है।
Hardoi News : मकर संक्रांति स्नान को लेकर एसपी ने राजघाट का किया निरीक्षण, जारी किये दिशा निर्देश
Jan 13, 2025 15:32
Jan 13, 2025 15:32
- राजघाट मेला क्षेत्र में भ्रमण कर एसपी ने संबंधित अधिकारियों से ली जानकारी
- निरीक्षण के दौरान बिलग्राम सीओ कोतवाल अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह रहे मौजूद
पुलिस अधीक्षक ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के राजघाट स्थित गंगा तट पर भव्य मेले का आयोजन होता है। इसी सिलसिले में उन्होंने गंगा तट और मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान मेला परिसर में घूम-घूम कर मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इसके अलावा स्नान के दौरान तटों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया। राजघाट मेला क्षेत्र का भ्रमण करने के दौरान अधिकारियों से संबंधित जानकारी ली गई और दिशा-निर्देश जारी किए गए। निरीक्षण के दौरान बिलग्राम सीईओ कोतवाल और अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह मौके पर मौजूद रहे।
24 घंटे अलर्ट रहेगी पुलिस टीम
निरीक्षण के दौरान रात्रि में पर्याप्त बिजली आपूर्ति, घाटों पर प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर सभी इंतजाम किए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पीएसी और पुलिस टीम को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा गया है। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं। मेले के हिसाब से व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
Also Read
14 Jan 2025 03:04 PM
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का एलान कर दिया। और पढ़ें