हरदोई जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने दो उपनिरीक्षकों को निलंबित करने का निर्णय लिया है। यह कार्रवाई कांवड़िया से लूट के एक मामले में उचित जांच न करने और एक अन्य मामले में आरोपी का आपराधिक इतिहास दर्ज न करने के कारण की गई है।
हरदोई में एसपी की कार्रवाई : कांवड़िए से लूट मामले में दो सब इंस्पेक्टर निलंबित
Aug 05, 2024 12:23
Aug 05, 2024 12:23
- हरदोई में लापरवाही के चलते कार्रवाई की जद में आए दो सब इंस्पेक्टर
- चरौली पुलिया के पास तीन बाइक सवारों ने कांवरिया से की थी लूट
कांवड़िए से लूट मामले में 2 सब इंस्पेक्टर निलंबित
शहर कोतवाली क्षेत्र के मुन्नेमियां लूट चौराहा निवासी अमर गुप्ता 29 जुलाई को अपनी बाइक से बिलग्राम के राजघाट से गंगा जल लेकर कांवड़ चढ़ाने सकाहा मंदिर जा रहा था। आधी रात के बाद लगभग साढ़े 12 बजे चरौली पुलिया के पास एक बाइक से आए तीन लोगों ने अमर गुप्ता को रोक लिया। गांव का पता पूछने के बहाने रोकने वाले आरोपियों ने अमर गुप्ता के गले से सोने की चेन खींच ली और 19 हजार रुपये भी लूट लिए।
घटना की रिपोर्ट देहात कोतवाली पुलिस ने दर्ज की थी। कांवड़िया के साथ हुई घटना में एसपी नीरज कुमार जादौन ने जांच के आदेश दिए थे। पिहानी चुंगी चौकी प्रभारी दिनेश कुमार को इसी मामले में एसपी ने निलंबित कर दिया है।
कार्य में लापरवाही के चलते की कार्रवाई
इसके साथ ही मझिला थाने के एक मामले में विवेचना के दौरान आरोपी को लेकर विस्तृत आपराधिक इतिहास का उल्लेख न करने के आरोप में एसपी ने मझिला के उपनिरीक्षक मोहम्मद तौफीक को भी निलंबित कर दिया है।
Also Read
23 Nov 2024 07:00 AM
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होगी। 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें