हरदोई में तेज रफ्तार का कहर : स्कूल से पढ़कर आ रहे मासूम छात्र को रोडवेज बस ने कुचला, सड़क पर उतरे उग्र लोग

स्कूल से पढ़कर आ रहे मासूम छात्र को रोडवेज बस ने कुचला, सड़क पर उतरे उग्र लोग
UPT | मौके पर पहुंची पुलिस

May 16, 2024 01:05

हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रताप नगर चौराहे पर विद्यालय से पढ़कर आ रहे लईकु उम्र लगभग 10 वर्ष पुत्र मनोज कुमार तिवारी को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचल दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद में प्रत्यक्ष दर्शियों...

May 16, 2024 01:05

Short Highlights
  •  स्कूल से वापस आते समय हुआ हादसा
  •  बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रताप नगर चौराहे का मामला 
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने विद्यालय से पढ़कर आ रहे मासूम छात्र हो कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना के बाद में प्रत्यक्ष दर्शियों ने मौके पर ही बस को रोककर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

अनियंत्रित वाहनों की रफ्तार को लेकर भी लोगों के अंदर आक्रोश
हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रताप नगर चौराहे पर विद्यालय से पढ़कर आ रहे लईकु उम्र लगभग 10 वर्ष पुत्र मनोज कुमार तिवारी को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचल दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद में प्रत्यक्ष दर्शियों ने तुरंत ही मौके पर बस को पकड़ लिया घटना की सूचना और चौराहे पर लगाई गई जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहले तो प्रताप नगर चौराहा चौकी की पुलिस पहुंच गई और उसके बाद बेनीगंज से भी बेनीगंज थाना अध्यक्ष पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को कब्जे में लेते हुए 10 वर्षीय छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही अचानक हुई इस घटना के बाद में पारिवारिक जनों में कोहराम मचा हुआ है। अनियंत्रित वाहनों की रफ्तार को लेकर भी लोगों के अंदर आक्रोश है।

बस की टक्कर से मासूम की मौत
हरदोई के पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि बस की टक्कर लगने से मासूम बच्चे की मृत्यु हुई है। पुलिस छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 

Also Read

अखिलेश यादव का केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा- सत्ता में आते ही 24 घंटे में रद्द होगी अग्निवीर योजना

27 Jul 2024 03:04 PM

लखनऊ Lucknow News : अखिलेश यादव का केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा- सत्ता में आते ही 24 घंटे में रद्द होगी अग्निवीर योजना

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर हैं। इस बार अखिलेश यावद ने अग्निवीर योजना को लेकर केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। और पढ़ें