हरदोई जिले में हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचारों के विरोध में एक शक्तिशाली एकजुटता प्रदर्शन किया। मंगलवार को आयोजित जन आक्रोश सभा और रैली के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा।
हरदोई कलेक्ट्रेट परिसर में लगे जय श्री राम के नारे : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
Dec 03, 2024 16:13
Dec 03, 2024 16:13
- भाजपा विधायक, विहिप, बजरंग दल, आरएसएस के कार्यकर्ता और व्यापारियों ने प्रदर्शन में भाग लिया।
- आक्रोश सभा से शुरू होकर रैली कलेक्ट्रेट तक पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपा।
- बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध सरकार से हस्तक्षेप की मांग।
डीएम कार्यालय पर धरना दिया
जन आक्रोश सभा व रैली के माध्यम से भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हस्तक्षेप करने की मांग की गई। आक्रोश सभा में भाजपा विधायकों व विभिन्न हिंदू संगठनों के अलावा बड़ी संख्या में व्यापारी व आम लोग शामिल हुए और कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम कार्यालय पर धरना दिया।
हाथों में तख्तियां लेकर सड़कों पर उतरे
भारत हो या बांग्लादेश, हम सब हिंदू एक हैं, हाथों में तख्तियां लिए ये लोग बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों के खिलाफ हिंदू रक्षा समिति के तत्वावधान में सड़कों पर उतरे हैं। दरअसल, हिंदू रक्षा समिति के आह्वान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने मंगलवार को गांधी मैदान में आक्रोश सभा का आयोजन किया। आक्रोश सभा में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लंबे समय से हमले हो रहे हैं और साजिश के तहत बांग्लादेश में हिंदुओं के घर और जमीन छीनने और देश को जबरन आजाद कराने की कोशिश की जा रही है।
डीएम दफ्तर के आगे की नारेबाजी
बांग्लादेश की सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हमले के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रही है, इससे भारत का हिंदू समाज आहत हुआ है। इसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ कूच किया। काफी बड़ी संख्या में मौजूद हिंदू संगठनों के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम दफ्तर के आगे बैठकर नारेबाजी करने के अलावा राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी डीएम को सौंपा।
भारत सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग
ज्ञापन में भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है। हिंदू संगठनों के प्रदर्शन में भाजपा विधायकों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के अलावा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और आरएसएस से जुड़े लोग, स्थानीय व्यापारी और आम लोग भी शामिल हुए।
Also Read
26 Dec 2024 02:58 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान सियासी गलियारों में गूंजते ही हलचल मच जाती है। साल 2024 में सीएम योगी ने कई जबर्दस्त बयान दिए। इन बयानों से एक तरफ विपक्ष को आईना दिखाया तो दूसरी तरफ आमजन के दिल में उनकी छवि और मजबूत हुई। और पढ़ें