हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में एक इश्क की अनोखी दास्तान पुलिस ने दर्ज की है। यहां पर पीड़ित पति राजू ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके 6 बच्चे हैं और उसकी पत्नी को भिखारी भगा ले गया है। पीड़ित पति ने बताया कि हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला खिड़कियां निवासी नन्हे पंडित अक्सर भीख मांगने आता था अक्सर उसकी पत्नी भिखारी से बात करती हुई दिखाई पड़ती थी...
हरदोई में 6 बच्चों की मां भिखारी के साथ प्यार में फरार : अक्सर भीख मांगने आता था, फिर हुई यह इंटरेस्टिंग प्रेम कहानी
Jan 07, 2025 09:49
Jan 07, 2025 09:49
- पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कर रही भिखारी की तलाश
- हरपालपुर थाना क्षेत्र के लमकन गांव का मामला
6 बच्चों की मां भिखारी के साथ प्यार में फरार, पुलिस कर रही तलाश
हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में एक इश्क की अनोखी दास्तान पुलिस ने दर्ज की है यहां पर पीड़ित पति राजू ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके 6 बच्चे हैं और उसकी पत्नी को भिखारी भगा ले गया है। पीड़ित पति ने बताया कि हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला खिड़कियां निवासी नन्हे पंडित अक्सर भीख मांगने आता था। अक्सर उसकी पत्नी भिखारी से बात करती हुई दिखाई पड़ती थी। एक दिन वह घर से सांडी बाजार में सब्जी व कपड़े खरीदने की बात कहकर निकली थी जो अभी तक वापस नहीं आई है, उसके 6 बच्चे हैं जो अपनी मां की राह देखते हुए परेशान हैं। घर में रखा हुआ काफी पैसा भी लेकर गई है। उसे भिखारी भगाकर ले गया है।
भिखारी के प्यार में फरार 6 बच्चों की मां की तलाश कर रही पुलिस
हरदोई के हरपालपुर थाना अध्यक्ष राजदेव मिश्रा ने बताया कि लमकन निवासी पीड़ित राजू ने भिखारी द्वारा पत्नी के भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़ित ने भिखारी पर गंभीर आरोप लगाया है और साथ में भैंस और मिट्टी बेचकर जमा किए गए रुपयों को भी ले जाने की बात कही गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला पंजीकृत करते हुए मामले की जांच और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद में आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी।
भिखारी के इश्क में गिरफ्तार हुई 6 बच्चों की मां फरार
किसी ने क्या खूब कहा है कि इश्क उम्र जाति धर्म और अमीरी गरीबी नहीं देखता है। ऐसा ही उदाहरण हरदोई में भिखारी के साथ 6 बच्चों की मां के फरार होने से सामने आया है। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं मामले को जानने वाले अनोखी प्रेम कहानी के किस्से गढ़ रहे हैं।
Also Read
8 Jan 2025 01:05 PM
मरीज को केजीएमयू की ट्रॉमा वेंटिलेटरी यूनिट में भर्ती किया गया, जहां उसे उन्नत वेंटिलेटर सपोर्ट प्रदान किया गया। यूनिट के इंचार्ज डॉ. जिया अरशद ने बताया कि मरीज की स्थिति अत्यधिक गंभीर थी। लेकिन, विशेषज्ञों की टीम ने अपनी सूझबूझ और समर्पण से मरीज की स्थिति में सुधार किया। और पढ़ें