उत्तर प्रदेश के हरदोई शहर में पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए एक बड़ी कार्रवाई की है। सिनेमा चौराहा से लेकर नुमाइश चौराहा तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया और दुकानदारों तथा वाहनों के खिलाफ सख्त चालान कार्रवाई की गई। यह कदम शहर में यातायात को सुचारू बनाने और सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
हरदोई में पुलिस का कड़ा एक्शन : सड़क किनारे अतिक्रमण हटाकर यातायात किया सुचारू, दुकानदारों और वाहनों पर कार्रवाई
Dec 12, 2024 11:22
Dec 12, 2024 11:22
- सिनेमा चौराहे से नुमाइश चौराहे तक सड़क किनारे लगे अतिक्रमण को गया हटाया
- रेलवे गंज चौकी क्षेत्र में सड़क किनारे सबसे ज्यादा अतिक्रमण की समस्या
हरदोई पुलिस ने चलाया अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान
पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि हरदोई के शहर कोतवाली क्षेत्र में यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जनपद में यातायात को सुचारू करने के उद्देश्य से थाना शहर क्षेत्रान्तर्गत सिनेमा चौराहा से बड़ा चौराहा एवं नुमाइश चौराहा तक सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया तथा 39 दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 34 के अन्तर्गत कार्रवाई की गई। अवैध रूप से चल रहे कुल 53 वाहनों का चालान कर 45,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया तथा 03 वाहन सीज किए गए।
अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि शहर क्षेत्राधिकारी व कोतवाली सिटी पुलिस ने वाहन चालकों व आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया है। लोगों को यातायात नियमों जैसे बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाना, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना, शराब पीकर वाहन न चलाना आदि के प्रति जागरूक किया गया है। इस दौरान शहर क्षेत्राधिकारी व कोतवाली सिटी पुलिस ने यातायात नियमों के संबंध में पंपलेट बांटे और वाहन चालकों को जागरूक किया तथा चालानी कार्रवाई की।
रेलवे गंज में सबसे अधिक अतिक्रमण
हरदोई शहर में रोड के किनारे अतिक्रमण की कमी नहीं है। इससे सड़क पर चलने वाले लोगों को सुविधा का सामना करना पड़ता है। पैदल चलने वाले फुटपाथ पर जगह न होने के कारण रोड पर चलते हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। गांधी तिराहे से लेकर रेलवे स्टेशन तक इस अतिक्रमण को साफ देखा जा सकता है। पुलिस लाइन के सामने से लेकर जिंद पीर चौराहे तक फुटपाथ पूरी तरीके से कब्जा है। वहीं पुल से लेकर पुल के नीचे लकड़ी का काम करने वाले लोगों ने फुटपाथों को ही अपनी दुकान बना रखा है। रेलवे गंज चौकी के आसपास से लेकर जिंद पीर चौराहे तक फुटपाथ पूरी तरीके से कब्जा है। ऐसे में पैदल चलने वाले लोग इस बड़ी समस्या से दो-चार होते रहते हैं। वैसे तो प्रशासनिक आदेश के अनुसार शहर में बड़े वाहनों का दिन में गुजरना पूरी तरीके से प्रतिबंधित है लेकिन ऐसे दर्जनों वाहन दिनभर रेलवे गंज में गुजरते हुए साफ देखे जा सकते हैं।
Also Read
12 Dec 2024 02:37 PM
गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला। जांच के दौरान मृतक की पहचान अरविंद के रूप में हुई। और पढ़ें