Hardoi News : बीच सड़क पर सांडों का घमासान, कई गाड़ियां चपेट में आकर हुईं क्षतिग्रस्त

बीच सड़क पर सांडों का घमासान, कई गाड़ियां चपेट में आकर हुईं क्षतिग्रस्त
UP Times | fight between bulls on the middle of the road

Dec 25, 2023 04:50

हरदोई की पाली नगर पंचायत क्षेत्र में मौजूद चौराहे पर दो सांडों ने जमकर आतंक मचाया। इस दौरान वहां से निकलने वाले राहगीरों की गाड़ियां भी उनकी चपेट में आ गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं।

Dec 25, 2023 04:50

Hardoi News : हरदोई की पाली नगर पंचायत क्षेत्र में मौजूद चौराहे पर दो सांडों ने जमकर आतंक मचाया। इस दौरान वहां से निकलने वाले राहगीरों की गाड़ियां भी उनकी चपेट में आ गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं। सांडों की इस घमासान जंग का लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसको देखकर लोगों ने जमकर कमेंट भी किए। जानिए क्‍या था पूरा मामला। 

सरकार के दावों की पोल खोलता मामला
सड़कों पर आवारा घूमते गोवंश लोगों की जिंदगी के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं, हालांकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं, कि‍ सड़कों पर घूम रहे आवारा गोवंशों को जल्द से जल्द गौ आश्रय स्थलों में पहुंचाया जाए, लेकिन फिर भी आवारा गोवंश सड़कों और खेतों में घूमता दिखाई देता है। कई बार आवारा गोवंश के चलते हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन फिर भी जिम्मेदार अधिकारी आवारा गोवंश की समस्या को लेकर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। हाल ही में पाली थाना क्षेत्र में आवारा गोवंश के हमले से एक किसान की मौत हो गई थी। वहीं अब इन दो सांडो के बीच लड़ाई का वीडियो नगर पंचायत के जिम्मेदारों की पोल खोल रहा है। जिसमें दोनों सांड आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, सांड की चपेट में जो भी आया वह हादसे का शिकार हो गया। इस दौरान लोगों की भीड़ ने सांडो की लड़ाई का लुत्‍फ भी लिया। 

कई गाड़‍ियों को चपेट में लिया
बता दें कि पहले भी हरदोई में आवारा सांड़ो के बीच हुए जबरदस्त घमासान के चलते कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है। आवारा पशुओं की समस्या जनपद में काफी विकराल होती जा रही है। कई किसान तो आवारा पशुओं के कारण काल के गाल में समा चुके हैं। पीड़ित किसानों के द्वारा कई बार जिला प्रशासन को इस समस्या से निजात दिलवाए जाने को लेकर प्रदर्शन और ज्ञापन भी दिया जा चुका है। जिले में बड़ी संख्या में गोशालाओं का निर्माण भी करवाया गया है, लेकिन यह समस्या लगातार विकराल होती जा रही है और इस तरीके की तस्वीर जनपद में आम होती जा रही हैं।
 

Also Read

सीएम योगी बोले- चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया में लाएं तेजी

23 Sep 2024 10:55 PM

लखनऊ 70 साल से ज्यादा उम्र वालों को उपलब्ध कराएं आयुष्मान कवर : सीएम योगी बोले- चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया में लाएं तेजी

सीएम ने आयुष्मान कार्ड के संबंध में कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रदेशवासियों को इसका लाभ दिलाने के लिए विभाग को सभी आवश्यक कार्य और प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। और पढ़ें