गोरखपुर में मंगेतर को शॉपिंग के बहाने बुलाया : फिर ईंट से वार कर सिर फोड़ा, मरा समझकर भाग निकला

फिर ईंट से वार कर सिर फोड़ा, मरा समझकर भाग निकला
UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त।

Nov 27, 2024 01:50

गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने शॉपिंग कराने के बहाने अपनी ही मंगेतर को घर से बाहर बुलाया। इसके बाद...

Nov 27, 2024 01:50

Gorakhpur News : गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने शॉपिंग कराने के बहाने अपनी ही मंगेतर को घर से बाहर बुलाया। इसके बाद वह उसे अपने साथ कुलदेवी के दर्शन कराने के लिए जंगल में ले गया। वहां उसने जान से मारने की नियत से अपनी होने वाली पत्नी की गला दबाने की कोशिश की। इसके बाद ईंट से उसके सिर पर हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगते ही युवती बेहोश होकर वहीं गिर गई। उसे मरा समझकर होने वाला पति वहां से भाग निकला।



क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, करीब छह दिन पहले यानी 20 नवंबर को उसका तिलक का कार्यक्रम संपन्न हुआ। 4 दिसंबर को दोनों की शादी होनी थी। करीब दो घटे के बाद जब युवती को होश आया तो वो किसी तरह राहगीरों की मदद से इसकी सूचना अपने घर वालों को दी। गंभीर हालत में से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। इसके बाद युवती के परिवार के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। गुलरिहा पुलिस ने इस मामले में हत्या की कोशिश और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज का आरोपी अनूप चौहान को गिफ्तार कर लिया। अनूप गुलरिहा इलाके के पोखरियहवा का ही रहने वाला है। वो सेना का जवान है, वह अभी में राजस्थान में तैनात था।

ये भी पढ़ें : कोतवाली में घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, 20 दिन पहले जिससे हुई थी शादी, वह किन्नर है

पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं
लड़की पक्ष के मुताबिक, पीड़िता की बड़ी बहन उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल है। जबकि, लड़का सेना में भर्ती होने के बाद इस समय राजस्थान में तैनात है। लड़के के मौसा लड़की के घर शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचे थे। लेकिन, सिपाही में भर्ती होने वाली लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। कहा कि वह घर की इकलौती कमाने वाली है। उसके पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में अगर वह उसकी छोटी बहन से शादी करना चाहे तो दान दहेज देकर उसके साथ कर सकती है।

ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में साइबर ठगी का पर्दाफाश : ऑनलाइन जुआ खिलाकर ठगे 190 करोड़, ऐसे तलाशते थे कस्टमर

4 दिसंबर को होनी थी शादी
गोरखनाथ इलाके की महिला ने तहरीर देकर बताया कि बेटी की शादी गुलरिहा इलाके के पोखरियहवा का रहने वाले अनूप से तय हुई थी। 20 नवंबर को उसका तिलक का कार्यक्रम संपन्न हुआ। एक हफ्ते बाद यानी 4 दिसंबर को दोनों की शादी होनी थी। तिलक के दिन दहेज के सात लाख रुपये भी दिए गए थे।रविवार यानी 25 नवंबर को अनूप अपनी होने वाली पत्नी को कॉल कर शेरवानी और लहंगा मैच कराने के लिए बुलाया। खरीदारी के बहाने अपने साथ ले जाने के बाद उसने टिकरिया जंगल में स्थित अपनी कुलदेवी का दर्शन करने की बात कही। उसकी बातों में आकर वह उसके साथ चली गई। टिकरिया जंगल में सुनसान जगह पहुंचते ही अनूप मंगेतर का गला उसके ही दुपट्टे से कस दिया। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की। जब उसे लगा कि वह मर चुकी है तो वह वहां से भाग निकला। 

मोबाइल का CRD से खुली पोल
मौके पर पहुंचे घर वालों ने डायल 112 को सूचना देने के साथ ही एंबुलेंस की मदद से उसे भटहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां, उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। केस दर्ज करने के बाद आरोपी घटना से इनकार कर रहा था। पुलिस ने जब मोबाइल का CRD निकलवाया तो आरोपी की पोल खुली।

Also Read