उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कानपुर-हरदोई मार्ग पर गड्ढों के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के कई वादे और प्रयास किए गए...
Hardoi News : कानपुर मार्ग पर गड्ढों से परेशान राहगीर, पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से उभरा आक्रोश
Aug 25, 2024 02:04
Aug 25, 2024 02:04
मुख्यमंत्री के आदेश को नजरअंदाज किया गया
हाल ही में सावन के महीने के दौरान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद इस मार्ग पर कावड़ियों के लिए कोई भी सुधार कार्य नहीं किया गया। यह मार्ग कावड़ियों के लिए गंगाजल लेने के लिए प्रमुख रास्ता था, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए। स्थानीय निवासियों के अनुसार, कावड़ियों को कई स्थानों पर गड्ढों के कारण गिरकर चोटें आईं, लेकिन जिला प्रशासन ने केवल औपचारिकता निभाते हुए कोई ठोस उपाय नहीं किए।
पीडब्ल्यूडी विभाग की नाकामी और झूठे वादे
हरदोई कानपुर मार्ग, विशेषकर बिलग्राम तक, जर्जर अवस्था में है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क की मरम्मत या गड्ढों को भरने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया। बजट की कमी का बहाना बनाकर और कभी-कभी पैचिंग का झूठा आश्वासन देकर विभाग ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के बावजूद, इस सड़क को ठीक करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या और स्थानीय आक्रोश
इस मार्ग पर गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, हर रोज़ लोग गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं, और कई बार ऑटो भी पलट जाते हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग ने सोशल मीडिया पर पैचिंग और गड्ढों को भरने के झूठे दावे किए, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ।
नेशनल हाईवे बनने की आड़ में टालमटोल
अब पीडब्ल्यूडी विभाग का कहना है कि यह मार्ग नेशनल हाईवे बनने के लिए स्वीकृत हो चुका है और इसलिए अब नेशनल हाईवे विभाग ही इस पर काम करेगा। विभागीय अड़चनों और कागजी कार्रवाई के चलते, स्थानीय लोग और राहगीर इस मार्ग से गुजरने में अत्यधिक कठिनाई का सामना कर रहे हैं।
Also Read
23 Dec 2024 04:14 PM
जिला अस्पताल से लेकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) प्रमाण पत्र दिलाने के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य इकाइयों को कायाकल्प अवार्ड के लिए भी तैयार किया जा रहा है। और पढ़ें