हरदोई जिले में एक व्यक्ति जो अपनी भतीजी का इलाज कराने डॉक्टर के पास जा रहा था, जेबकतरों का शिकार हो गया। वारदात दिन के उजाले में हुई। पचदेवरा क्षेत्र के नगलापत्तू गांव के निवासी हरिश्चंद्र अपनी भतीजी और दामाद के साथ शाहजहांपुर की ओर ...
हरदोई में जेबकतरों का खौफ : इलाज कराने जा रहे व्यक्ति की काटी जेब, रिक्शे में पहले से बैठे थे दो युवक
Aug 01, 2024 17:05
Aug 01, 2024 17:05
- हरदोई में जेबकतरों ने दिनदहाड़े जेब काटकर 18 हज़ार रुपये किए पार
- अनंगपुर चौराहे पर कटी जेब, पुलिस से गुहार लगाने थाने पहुंचा पीड़ित
भरखनी अनंगपुर के रास्ते में काटी गई जेब
पचदेवरा इलाके के नगलापत्तू गांव के हरिश्चंद्र ने पुलिस को बताया कि वह अपनी भतीजी रीतू और दामाद मदनपाल को लेकर शाहजहांपुर जा रहा था। हरिश्चंद्र के मुताबिक रीतू के दांतों के टांके कटवाने थे। उसने बताया कि वह 18 हजार रुपये लेकर घर से निकला था। गांव से तीनों भरखनी चौराहे पर आए। इसके बाद अनंगपुर जाने के लिए तीनों ई-रिक्शा पर बैठ लिए।
आरोपियों की पुलिस ने तलाश की तेज
अनंगपुर पहुंचने पर हरिश्चंद्र ने जेब कटी हुई देखी तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। ई-रिक्शा में बैठे दो युवकों पर उसे शक हुआ तो उसने दोनों को पकड़ने की कोशिश की। इसी बीच दोनों अज्ञात युवक ई रिक्शा से उतरकर वहां दो बाइक सवारों के साथ फरार हो गए। थानाध्यक्ष रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Also Read
30 Oct 2024 06:52 PM
महिला की शिकायत के बाद संजय कुमार का तबादला मेरठ से हरदोई कर दिया गया। वहीं पीड़ित महिला न्याय की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलती रही। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद अब संजय कुमार का निलंबन किया गया है। और पढ़ें